उत्तरप्रदेश के मथुरा में घर में महिला खाना बना रही थी और खाना बनाते समय लीकेज से सिलिंडर में आग लग गई। और पास में रखे हुए सिलेंडर ने भी आग पकड़ ली और देखते ही देखते दोनों सिलेंडरों में भीषण आग लग गई। इससे दोनों सिलेंडर फट गए और मकान क्षतिग्रस्त हो गया। घर से परिवार के लोगों ने बाहर भागकर जान बचाई।
यह भी पढ़ें : हापुड़: शादी का झांसा देकर बनाए शारीरिक संबंध, बाबा निकला धोखेबाज, लाखों का माल लेकर फरार
उत्तर प्रदेश के मथुरा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां मथुरा में हाईवे थाना क्षेत्र के देवीपुरा इलाके के एक मकान में बीते रविवार सुबह दो सिलेंडर में भीषण आग लग गई। जानकारी के मुताबिक महिला रसोई घर में खाना बना रही थी तभी लीकेज सिलेंडर में आग लग गयी साथ हीं पास में रखे हुए दूसरे सिलेंडर ने भी आग पकड़ ली। और देखते ही देखते दोनों सिलेंडर में भीषण आग लग गई. दोनों सिलिंडर फट गए। परिवारजनों ने बाहर भागकर अपनी जान बचाई। मकान क्षतिग्रस्त हो गया है।
सीएफओ नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि महिला मंजू शर्मा निवासी चामड़ देवी मंदिर के पास देवीपुरा, हाईवे घर में सुबह के समय खाना बना रही थीं. खाना बनाने के दौरान ही यह घटना हुयी । सिलेंडरों में आग लगने के तुरंत बाद दमकल विभाग को करीब 11:23 बजे इस घटना की सूचना दी गयी. तत्काल मौके पर पहुंचकर दमकल विभाग की गाड़ियों ने आधा घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। वहीं किसीको जनहानि नहीं हुई है ।
Trending Videos you must watch it