Rajasthan: चित्तौड़गढ़ में सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत, अज्ञात वाहन ने बाइक पर जा रहे छह लोगों को रौंदा

Agra: तेज रफ्तार ईको कार ने स्कूटी सवार युवक को मारी टक्कर, 10 मीटर घिसटता चला गया, हादसे में युवा कारोबारी की मौत

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में निम्बाहेड़ा फोरलेन पर एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार छह लोगों को रौंद दिया. इस दुर्घटना में एक ही परिवार के पांच लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि हादसे में एक मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हुई है. घायल बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है की एक बाइक पर छह लोग सवार थे।

यह भी पढ़ें : Nepal Helicopter Crash: नेपाल के नुवाकोट में हेलीकॉप्टर क्रैश,हादसे में 5 लोगों की हुई मौत

चित्तौड़गढ़-निम्बाहेड़ा फोरलेन पर रात करीब 10 से 11 बजे के बीच एक दर्दनाक हादसा गया। निम्बाहेड़ा सदर थाना क्षेत्र में आने वाली भावलिया गांव की पुलिया के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को रौंद दिया। एक ही बाइक पर तीन पुरुष एक महिला और दो बच्चे सवार थे जिनमे पांच लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई. लेकिन एक मासूम बच्ची उछल कर नीचे जा गिरी और उसकी जान बच गई. लेकिन वह बुरी तरह घायल हो गई. बीती रात को निम्बाहेड़ा की ओर जा रहे बाइक सवार शंभूपुरा थाना क्षेत्र के रहने वाले थे और एक ही परिवार के सदस्य थे।

घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. सूचना पर निम्बाहेड़ा सदर थानाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल पर मौजूद आसपास के लोगों से घटना के बारे में जानकारी ली। बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात भारी वाहन ने रौंद दिया है. इसके बाद प्रमुख मार्गों पर नाकाबंदी करवा दी गयी है। 

मृतकों की पहचान शंभूपुरा थाना क्षेत्र में केसरपुरा निवासी सुरेश व इसके परिवार के रूप में हुई है। मृतकों के शव निम्बाहेड़ा चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाए गए हैं. इधर देर रात जिला कलेक्टर , पुलिस अधीक्षक ने निम्बाहेड़ा चिकित्सालय पहुंचकर घटना की जानकारी ली।

Trending Videos you must watch it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »