मूसलाधार बारिश के चलते मथुरा में जल प्रलय, बारिश बनी आफत, मैनपुरी, कासगंज, एटा और मथुरा में मकान हुए धराशाई, तीन महिलाओं समेत चार की मौत।

मूसलाधार बारिश के चलते मथुरा में जल प्रलय

उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते कई मकान व दीवार भी धराशाई हो गयी हैं. इसी कड़ी में मथुरा शहर में गोविंद नगर और कोतवाली क्षेत्र में मकान गिरने से कई जगह हादसे हुए हैं. पिछले दो दिनों से हो रही बारिश लोगों के लिए आफत बन गई है। मूसलाधार बारिश के कारण कच्चे मकान गिरने से मलबे में दबकर तीन महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई। एक साथ चार लोगों की मौत से घर में चीख पुकार मच गयी।

यह भी पढ़ें : Mhow Gang Rape: सेना के अधिकारियों को बनाया बंधक, महिला मित्र से सामूहिक दुष्कर्म,10 लाख की मांगी फिरौती; जांच में जुटी पुलिस।

यूपी के कई जिलों में पिछले दो दिनों से झमाझम बारिश हो रही है. जिससे कई जगह जलभराव हो गया। जिसके कारण कहीं दीवारें धराशायी हो गईं तो कहीं पूरे के पूरे मकान ही ढह गए। मैनपुरी, कासगंज, एटा और मथुरा में कई मकानों के धराशाई हो जाने से बड़ा हादसा हो गया. हादसे में मलबे के नीचे दबकर तीन महिलाओं सहित चार लोगों की जान चली गई।

एटा जिले के थाना मारहरा क्षेत्र के गांव मुहारा निवासी जयवीर सिंह का बरामदा गिर जाने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में उनकी पत्नी अजबश्री की मलबे में दबकर मौत हो गयी. जब तक मलवा को हटाकर महिला को निकाल पाते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पर इलाका पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। थाना नयागांव क्षेत्र के गांव दादूपुर निवासी शिवेंद्र सिंह का कच्चा मकान धराशायी हो गया। इसमें शिवेंद्र सिंह की पत्नी नीरज तथा उनका पुत्र हिमांशू दबकर घायल हो गए। दोनों को उपचार हेतु फरूखाबाद ले जाया गया। इसमें नीरज की इलाज के दौरान मौत हो गयी । हादसे के बाद परिवार में चीख पुकार मच गयी।

मैनपुरी के ब्योती कटरा में मकान गिरने से युवक की हुई मौत

एलौऊ थाना क्षेत्र ब्योती कटरा निवासी रामू पुत्र गंगाराम जाटव बारिश के दौरान अपने घर में बैठा था। गुरुवार की सुबह 4 बजे के करीब उसका कच्चा मकान धराशाई हो गया और मलबे में दबने के कारण युवक की मौत हो गई। पास में ही बंधी पांच बकरियां भी दब गई। मलबे की चपेट में आने से दो बकरियों की जान चली गयी. और तीन बकरियां घायल हुई है। घटना की सूचना एसडीएम को भी दी गई।

कासगंज में मलबे में दबने से महिला गयी जान

पटियाली थाना क्षेत्र के ग्राम नगला चक में लगातार हो रही बारिश के चलते एक मकान की दीवार गिरने से बड़ा हादसा हो गया. मलबे में पड़ोस में रह रहे दंपति दब गए। दीवार गिरने की आवाज सुन मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने तत्काल मलबे को हटाकर 55 वर्षीय रूपकिशोर और उसकी पत्नी 50 वर्षीय मीरा को बाहर निकाला। दोनों को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पाते ही थाना पुलिस और नायब तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

मथुरा में भी बारिश से मकान हुए धराशाई

बारिश के चलते राम जी द्वार के पास एक दो मंजिला मकान धराशाई हो गया । जानकारी के अनुसार छत्ता बाजार में गली भीखचंद सेठ स्थित रामजी द्वारा के पास यह मकान है।

वृंदावन में रंग जी मंदिर के बगीचे की दीवार गिरने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. वहीं गोविंद नगर में भी रूपम टाकीज की दीवार धराशाई हो गयी . इस हादसे में 70 वर्षीय धर्मपाल घायल हो गया. घायल धर्मपाल को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. नक्कारची टीला क्षेत्र और सेठ भीख चंद इलाके में जर्जर मकान धराशायी हो गए. 

पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश अब शहर के लोगों के लिए आफत बन गई है. जगह-जगह जलभराव हो गया है. इस बीच जिला प्रशासन ने अगले 72 घंटो के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है. मूसलाधार बारिश के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही आम जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है।

Trending Videos you must watch it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »