उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की घटना सामने आई है. जहाँ सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस के कारण दम घुटने से चार लोगों की मौत हो गई। और भीषण सड़क हादसा हो गया। घटना के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया।
यह भी पढ़ें : राशिफल 9 मई 2024: आज दिन गुरुवार, बन रहा है सूर्य चंद्रमा का द्विद्वादश योग, इन राशियों को निवेश से मिलेगा लाभ।
उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के लाठ नंबर दो स्थित एक मकान में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस के कारण दम घुटने से चार लोगों की मौत का मामला सामने आया है. आपको बता दें की बुधवार रात एक मकान में सेप्टिक टैंक की सफाई की जा रही थी. सफाई करते समय तीन सफाई कर्मचारी जहरीली गैस की चपेट में आ गए और टैंक में गिर गए.
इस दौरान सफाई कर्मचारियों को बचाने की कोशिश में मकान मालिक का बेटा भी टैंक में गिर गया। घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंचे लोगों ने चारों को टैंक से बाहर निकाला। इसके बाद तीन को जिला चिकित्सालय और एक को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा आगे की कारवाई की जा रही है ।
जानिए पूरी घटना
जानकारी के मुताबिक़ पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के लाठ नंबर दो के रहने वाले भरतलाल जायसवाल के घर पर बुधवार की रात लगभग 12 बजे कालीमहाल के रहने वाले सफाईकर्मी विनोद रावत (35) वर्ष, कुंदन (42) और लोहा (23) द्वारा सेप्टिक टैंक की सफाई की जा रही थी। लोगों के मुताबिक़ टैंक की लम्बाई लगभग 12 फुट थी। तीनों सफाई कर्मचारियों द्वारा आधे टैंक की सफाई हो चुकी थी। इस दौरान तीनों सफाईकर्मी जहरीली गैस की चपेट में आ गए।
एक के बाद एक टैंक में गिरे
आपको बता दें जहरीली गैस की चपेट में आने से एक- एक करके तीनों सफाईकर्मी टैंक में गिर गए। सफाईकर्मियों को टैंक में गिरता देख मकान मालिक का बेटा अंकुर जायसवाल (23) उन्हें बचाने की कोशिश में लग गया। और उन्हें बचाने के प्रयास के दौरान अंकुर भी टैंक में गिर गया। घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंचे लोगों ने चारों को टैंक से बाहर निकाला।
इसके बाद तीन को जिला चिकित्सालय और एक को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कारवाई में जुट गई। घटना को लेकर कालिमहाल सभासद प्रतिनिधि ने सफाईकर्मियों को मुआवजा दिए जाने की मांग जिला प्रशासन से की हैं।
Trending Videos you must watch it