मथुरा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. आगरा-दिल्ली हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में दो परिवारों के चार लोगों की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक़ इस हादसे में एक परिवार के मां-बेटे और दूसरे परिवार से मां और मासूम बेटी की जान चली गयी है। आपको बता दें की दोनों परिवार वृंदावन में बांके बिहारी के दर्शन कर अपने घर वापस दिल्ली जा रहे थे.
यह भी पढ़ें : पाठ श्री दुर्गा चालीसा : नमो नमो दुर्गे सुख करनी। नमो नमो दुर्गे दुःख हरनी।
मथुरा के आगरा-दिल्ली हाईवे से एक भीषण सड़क हादसे का मामला सामने आया है जानकारी के मुताबिक़ यह घटना आगरा-दिल्ली हाईवे के जैंत थाना क्षेत्र में हुयी है. बृहस्पतिवार दोपहर को दोनों परिवार वृंदावन में बांके बिहारी के दर्शन कर दिल्ली लौट रहे थे। उसी दौरान कार को ट्रक ने टक्कर मार दी.
ट्रक की टक्कर से कार में सवार दिल्ली के दो परिवारों के चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी । जानकारी के मुताबिक़ इस हादसे में एक परिवार के मां-बेटे और दूसरे परिवार से मां और मासूम बेटी शामिल की जान चली गयी है। आपको बता दें की दोनों परिवार वृंदावन में बांके बिहारी के दर्शन कर अपने घर वापस दिल्ली जा रहे थे.।
और वहीं दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं. मथुरा में हुए इस हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. और वहीं घायलों का जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.. सड़क हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ट्रक और ट्रक ड्राइवर दोनों की तलाश में जुटी है.
इसमें दिल्ली निवासी पंजाबी बाग के रहने वाले 33 वर्षीय दीपक कनौजिया उनकी मां स्नेह लता और पिता ज्ञानचंद, दोस्त की पत्नी प्रीति 26 वर्ष जबकि मोती नगर की रहने वाली है,बेटी दिविसा (4 माह),और वहीं विशाल त्यागी बसई दारापुरा जोकि एक मल्टीनेशनल कंपनी में सीए के पद पर कार्यरत है. दोनों परिवार एक साथ बांके बिहारी के दर्शन करने के लिए कार से आए थे।
बीते गुरुवार दोपहर 2:40 बजे दिल्ली वापस लौटने के दौरान आगरा दिल्ली राजमार्ग पर कार सवार लोगों को पीछे पीछे से आए तेज रफ्ता ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में दिल्ली के दो परिवारों के चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी.जानकारी से पता चला है कि हादसे में कार चला रहे विशाल और आगे बैठे ज्ञानचंद बच गए।
विशाल और ज्ञानचंद की बचाई सीट बेल्ट ने जान
विशाल ने बताया कि वह और दीपक के पिता ज्ञानचंद की सीट बेल्ट ने जान बचा ली है. सीट बेल्ट लगी होने से एयर बैग खुल गए थे। हालांकि ट्रक ने टक्कर इतनी तेज मारी थी कि एयरबैग से टकराने के बाद दोनों बेहोश हो गए।
Trending Videos you must watch it