Scam Alert: पीएम मोदी की जीत के नाम पर फ्री रिचार्ज वाला फर्जी मैसेज वायरल हो रहा है। इस मैसेज में यूजर्स से फ्री रिचार्ज के नाम पर ठगी करने की कोशिश की जा रही है। अगर, आपको भी ऐसा मैसेज मिल रहा है तो हो जाओ सावधान भूलकर भी न करें क्लिक।
जबरदस्त प्लान, 365 दिन तक रिचार्ज के झंझट से हो जाएंगे फ्री – 2024 में बीजेपी सरकार बनने की खुशी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी भारतीय यूजर्स को ₹719 का 84 दिन वाला रिचार्ज फ्री में दे रहे हैं। एक ऐसे प्लान की जानकारी देने जा रहे हैं जिसमें आप एक रिचार्ज से ही पूरे साल के लिए रिचार्ज के झंझट से फ्री हो जाएंगे। अपना 84 दिन का फ़्री Recharge करें, आप भी अभी नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके 84 दिन का Free Recharge प्राप्त करें *(Last Date: 30 Jun)

जब रिचार्ज का लाभ पाने के लिए दिए गए बटन पर क्लिक करते हैं तो पाते हैं कि यह एक फिशिंग लिंक है, जो ब्लॉग स्पॉट की वेबसाइट पर ले जाता है। ब्लॉग स्पॉट की मदद से बनाये गए इस पेज पर यूजर्स से उनका मोबाइल नंबर माँगा जाता है। हम अपने पाठकों से अपील करते हैं कि कृपया किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने से पहले उसकी सत्यता की जांच जरूर करें। ऐसे लिंक जोखिम भरे हो सकते हैं।

यह पहली बार नहीं है जब स्कैमर्स ने फ्री रिचार्ज के नाम पर लोगों को ठगने का प्रयास किया है। बीते साल अगस्त में भी एक ऐसा ही मैसेज वाट्सऐप पर वायरल हुआ था, जिसमें अभी की तरह दावा किया गया था कि केन्द्र सरकार द्वारा ‘फ्री मोबाइल रिचार्ज योजना’ के तहत सभी भारतीय यूजर्स को 28 दिन का रिचार्ज फ्री मिल रहा है। इस मैसेज को PIB फैक्ट चेक की टीम ने गलत बताया था।
