ऑपरेशन सिंदूर से लेकर लखपति दीदी तक, पीएम मोदी की 10 सबसे बड़ी खास बातें

ऑपरेशन सिंदूर से लेकर लखपति दीदी तक, पीएम मोदी की 10 सबसे बड़ी खास बातें.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भोपाल पहुंचे और इंदौर मेट्रो, दतिया-सतना एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन किया। उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को आतंकवाद के खिलाफ भारत का सबसे बड़ा और सफल अभियान बताया. जिसमें सेना ने दुश्मन के घर में घुसकर आतंकियों के ठिकानों को तबाह किया।उन्होंने कहा कि सिंदूर हमारी नारी शक्ति का प्रतीक है। मोदी ने कहा कि अब आतंकियों के जरिए प्रॉक्सी वॉर नहीं चलेगा, और जो आतंकियों की मदद करेगा, उसे भी भारी कीमत चुकानी होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में देवी अहिल्याबाई होल्कर को श्रद्धांजलि दी और उन्हें समाज सुधारों की अग्रदूत बताया।

यह भी पढ़ें:  राशिफल 31 मई 2025: आज दिन शनिवार, बन रहा है बुधादित्‍य योग, इन राशियों के लोगों को कारोबार में मिलेगी सफलता, धन में होगी वृद्धि।

उन्होंने बताया कि उनकी सरकार अहिल्याबाई के आदर्शों पर चलते हुए महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बना रही है, जैसे जनधन योजना, मुद्रा लोन, उज्ज्वला, लखपति दीदी और ड्रोन दीदी जैसे अभियानों से।पीएम मोदी ने देवी अहिल्या की 300वीं जयंती पर ₹300 का विशेष सिक्का और डाक टिकट जारी किया। उन्होंने अहिल्याबाई को मातृशक्ति और सुशासन का प्रतीक बताया।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और राज्यपाल ने पीएम मोदी का स्वागत किया। कार्यक्रम में पीएम ने हथकरघा कारीगरों व ड्रोन दीदी से संवाद किया और देवी अहिल्या पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में भाग लेते हुए इंदौर मेट्रो और दतिया-सतना एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें सामाजिक न्याय और महिला अधिकारों की अग्रदूत बताया। उन्होंने इस अवसर पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को भारत का अब तक का सबसे बड़ा और सफल सैन्य अभियान बताया।

ऑपरेशन सिंदूर पर मोदी का सख्त संदेश

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर” आतंकवाद के खिलाफ भारत का ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने कहा, “आतंकियों ने हमारी संस्कृति और नारी शक्ति को चुनौती दी, लेकिन इस चुनौती ने उनके विनाश की पटकथा लिख दी। भारतीय सेना ने दुश्मन के घर में घुसकर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया। अब आतंक के जरिए ‘प्रॉक्सी वॉर’ नहीं चलेगा। गोली का जवाब गोले से दिया जाएगा।”

इंदौर मेट्रो और नए एयरपोर्ट्स से बढ़ेगा विकास

प्रधानमंत्री ने इंदौर मेट्रो के पहले चरण और दतिया-सतना एयरपोर्ट के वर्चुअल उद्घाटन के साथ कहा कि ये परियोजनाएं मध्यप्रदेश में कनेक्टिविटी, पर्यटन और रोजगार को नई गति देंगी। उन्होंने इंदौर को स्वच्छता के बाद अब मेट्रो शहर के रूप में उभरने की शुभकामनाएं दीं।

महिला सशक्तिकरण की दिशा में ऐतिहासिक प्रयास

कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने महिला सशक्तिकरण से जुड़ी केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि:

  • 2014 से पहले 30 करोड़ महिलाएं ऐसी थीं जिनके बैंक खाते नहीं थे; अब हर महिला के पास जन-धन खाता है।
  • मुद्रा योजना से 75% लाभार्थी महिलाएं हैं।
  • 10 करोड़ महिलाएं सेल्फ हेल्प ग्रुप से जुड़ी हैं और 1.5 करोड़ से अधिक महिलाएं “लखपति दीदी” बन चुकी हैं।
  • “नमो ड्रोन दीदी” अभियान के तहत ग्रामीण महिलाओं को टेक्नोलॉजी आधारित आजीविका मिल रही है।

देवी अहिल्याबाई को श्रद्धांजलि

पीएम मोदी ने देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में विशेष डाक टिकट और ₹300 मूल्य का स्मृति सिक्का जारी किया। उन्होंने अहिल्याबाई के सामाजिक सुधारों का उल्लेख करते हुए कहा कि, “उन्होंने महिलाओं को संपत्ति में अधिकार, पुनर्विवाह की स्वीकृति, और सेना में भागीदारी जैसे साहसिक कदम उठाए।”

मोदी ने कहा, “उनके कार्यों से हमें सीख मिलती है कि दृढ़ इच्छा शक्ति से सामाजिक व्यवस्था बदली जा सकती है। उन्होंने जन सेवा और प्रभु सेवा को एक ही माना।”

गरीबों और किसानों की चिंता में सरकार

प्रधानमंत्री ने देवी अहिल्याबाई के शासन मॉडल को आदर्श बताते हुए कहा कि उनकी प्रेरणा से सरकार गरीबों, किसानों और महिलाओं को प्राथमिकता दे रही है। “जल जीवन मिशन” से घर-घर नल का जल, “स्वच्छ भारत” अभियान से शौचालय और “उज्ज्वला योजना” से एलपीजी कनेक्शन देकर महिलाओं के जीवन को आसान बनाया गया है।

सीएम और राज्यपाल ने दी बधाई

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस अवसर को प्रदेश के लिए ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का मध्यप्रदेश आगमन गर्व की बात है। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने भी पीएम मोदी को अहिल्याबाई की प्रतिमा की एक स्मृति भेंट की।

महिलाओं के स्वागत में दिखा उत्साह

कार्यक्रम स्थल जंबूरी मैदान पर पीएम मोदी के स्वागत में बड़ी संख्या में महिलाएं तिरंगा लेकर पहुंचीं। पीएम मोदी ने खुले वाहन में मैदान का भ्रमण किया, हथकरघा कारीगरों से मुलाकात की और देवी अहिल्याबाई पर आधारित प्रदर्शनी भी देखी।

Trending Videos you must watch it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »