गाने में रोल दिलाने के बहाने आरोपियों ने युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार पीड़िता की दोस्ती इंस्टाग्राम पर एक युवक से हुई थी। उसके बाद आरोपी ने युवती से गाने में रोल दिलाने के बहाने चिनहट के मटियारी में स्थित होटल रिजेंसी बुलाया था और अपने रिश्तेदार व कर्मचारी के साथ मिलकर गैंगरेप किया।
यह भी पढ़ें : आंध्र-तेलंगाना में बारिश से हाहाकार: 400 गांव डूबे, 19 लोगों की मौत, स्कूल बंद, 140 ट्रेनें रद्द।
गाने में रोल दिलाने के बहाने बृहस्पतिवार को प्रॉपर्टी डीलर व उसके साथियों ने छात्रा के साथ गैंगरेप किया. उन्होंने चलती कार में इस वारदात को अंजाम दिया. उसके बाद आरोपी युवती को एक होटल में ले गए। होटल में भी आरोपियों ने उसके हैवानियत की। पीड़िता के होश में आते ही आरोपी मौके से फरार हो गए । पीड़िता की तहरीर के आधार पर चिनहट पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए दो को गिरफ्तार कर लिया है।
कानपुर की रहने वाली छात्रा ने बताया की कुछ दिन पहले उसकी मुलाक़ात इंस्टाग्राम पर चिनहट निवासी प्रॉपर्टी डीलर विपिन सिंह से हुई थी। धीरे-धीरे दोनों में मित्रता हो गई। इसी बीच विपिन ने उसे एक गाने में रोल दिलाने के बहाने युवती को लखनऊ बुलाया था। 28 अगस्त की शाम विपिन से मिलने छात्रा चिनहट के मटियारी में स्थित होटल रिजेंसी पहुंची। जहां एक एसयूवी में विपिन सिंह उसका रिश्तेदार विनाम सिंह और उसका कर्मचारी हिमांशु बैठा हुआ था।
चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर वारदात को दिया अंजाम
विपिन सिंह ने गाने में रोल के सिलसिले में छात्रा की एक शख्स से मुलाकात कराई। पीड़िता का आरोप है कि चलती कार में विपिन सिंह ने उसे चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। जिससे वह बेहोश हो गयी. बेहोश होने पर विपिन, विनाम और हिमांशु ने चलती एसयूवी में उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया।
होटल क्रिस्टल में भी युवती के साथ की हैवानियत
बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पीड़िता को क्रिस्टल होटल ले जाकर छात्रा के साथ हैवानियत की। होश में आने पर विपिन ने पीड़िता को घटना के बारे में किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी। बुरी तरह लहूलुहान छात्रा कानपुर अपने घर पहुँची। घर पर आकर उसने परिजनों को घटना के बारे में बताया। रविवार को पीड़िता ने चिनहट थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। चिनहट पुलिस ने विनाम और हिमांशु को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
Trending Videos you must watch it