उत्तर प्रदेश स्थित गाजियाबाद नगर निगम ने मंगलवार को गाजियाबाद का नाम बदलने का प्रस्ताव पारित कर दिया. महापौर सुनीता दयाल ने बताया कि यह प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा जायेगा,
उत्तर प्रदेश स्थित गाजियाबाद नगर निगम ने बीते मंगलवार को बोर्ड बैठक की बैठक में 23 प्रस्तावों पर चर्चा हुई। साथ ही गाजियाबाद के नाम को बदलने का भी एक प्रस्ताव रखा गया। पार्षद संजय सिंह ने बोर्ड बैठक में गाजियाबाद के नाम को बदलने का प्रस्ताव दिया। और पार्षदों ने एक स्वर में नगर निगम के इस प्रस्ताव को पास कर दिया है
यह भी पढ़ें : अयोध्या : राम मंदिर के उद्घाटन के दौरान जुटेगी श्रद्धालुओं की भीड़, ठहरने के लिए घाट पर लगाये जायेंगे टेंट।
रिपोर्ट्स के अनुसार गाजियाबाद के लोगों और हिंदू संगठनों की मांग को ध्यान में रखते हुए गाजियाबाद का नाम बदलकर ये तीन नाम सामने आए – गज नगर, हरनंदी नगर और दूधेश्वर नगर
महापौर सुनीता दयाल ने बताया कि यह प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा जायेगा और जनपद का नया नाम वंही तय होगा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे जाएंगे और वही इस पर अंतिम फैसला लेंगे
पहले गाजियाबाद था हस्तिनापुर का हिस्सा
दूधेश्वरनाथ मंदिर के मुख्य महंत नारायण गिरि जी ने बताया कि उन्होंने पिछले वर्ष cm को तीन नाम बताये थे. महंत नारायण गिरि के अनुसार ये नाम महाभारत से संबंधित हैं और गाजियाबाद जिला पहले हस्तिनापुर का हिस्सा था और यह स्थान जंगल हुआ करता था जंहा हाथी रहा करते थे, महंत नारायण गिरि ने दावा करते हुए बताया कि इसलिए गाजियाबाद को गजप्रस्थ कहा जाता था, उन्होंने दावा किया कि मुगल बादशाह अकबर के करीबी सहयोगी गाजीउद्दीन ने नाम बदलकर गाजियाबाद कर दिया था.