करहैड़ा के नूर नगर कॉलोनी में चल रहे धर्मांतरण मामले में गाजियाबाद पुलिस आरोपियों के खातों की जांच प्रारंभ कर चुकी है। इस प्रक्रिया के दौरान, 15 लोगों के बैंक खातों की डिटेल बैंकों से प्राप्त की जा रही है। गाजियाबाद पुलिस ने पांच ऐसे खातों की खोज की है, जिनमें बड़े स्तर पर लेनदेन हुआ है।
धर्मांतरण जांच के एसआईटी टीम का गठन
गाजियाबाद के करहैड़ा गांव में स्थित धर्मांतरण मामले में गाजियाबाद कमिश्नरेट की तरफ से एसआईटी गठित की गई थी। जिसमें एक इंस्पेक्टर दो दरोगा और चार कांस्टेबल को शामिल किया गया था। इस मामले में एसआईटी गठित होने के बाद अब इस मामले में जांच तेज कर दी गई है।
बीते रविवार को गाजियाबाद के करहैड़ा गांव में धर्म परिवर्तन कराने वाले एक रैकेट का पर्दाफाश किया था. गाजियाबाद पुलिस ने इस रैकेट से जुड़े 8 पुरुषों और 7 महिलाओं को गिरफ्तार किया था. आरोप है कि ये लोग पैसों का लालच देकर हिंदू धर्म के लोगों का धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की जा रही थी
बैंक खातों में हुआ बड़ा लेनदेन
गाजियाबाद पुलिस द्वारा पकड़े गए सभी आरोपियों राजन वर्मा, बबलू, जय, अस्मत, उस्मान, अजय, राजकुमार, अनीता, जया दास, मीनू, रुचिका सभी दिल्ली निवासी हैं अथवा ये सभी मिलकर एक एनजीओ चलाते हैं
एनजीओ की भी बैंक डिटेल खंगाली जा रही है। साथ ही गाजियाबाद पुलिस को 5 ऐसे बैंक खाते मिले हैं, जिनमें बड़े स्तर पर लेनदेन हुआ है। गाजियाबाद पुलिस इस संबंध में बैंकों से संपर्क कर रही है और वहां से खोजबीन कर रही है। इस प्रक्रिया के दौरान, दंपति के पंजाब नेशनल बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक में लेन-देन का विवरण मिला है।