गाजियाबाद, मोदीनगर के भोजपुर थाना क्षेत्र में युवती के अपहरण का मामला सामने आया था। अब इस मामले में नया मोड़ ले लिया है।
भोजपुर थाना क्षेत्र में मोदीनगर मंदिर के पास एक युवती के अपहरण का मामला सामने आया था, जिस युवती के अपहरण का मुकदमा उसके परिजनों ने लिखवाया था। बीते मंगलवार को युवती खुद थाने पहुंच गई। पुलिस थाने में पहुंच युवती ने अपने परिजनों पर लगाए गंभीर आरोप लगाये और बताया कि वे उसे मारना चाहते हैं। उसे नशे की दवाई देते है। अपने परिजनों से जान बचाकर वह देवा के साथ गई थी।
वीडियो देखें : शीतलहर जारी दिल्ली में छाया घना कोहरा, दृश्यता लगभग शून्य है
मोदीनगर क्षेत्र के भोजपुर थाने में एक युवती के अपहरण का मामला सामने आया था। मेरठ के परतापुर कॉलोनी निवासी महिला ने मामले के बारे में थाने में तहरीर दी और बताया कि वह अपनी 18 वर्षीय बेटी के साथ मोदीनगर मंदिर के पास किसी काम से गई थी। वहां, उसकी 18 वर्षीय बेटी को सेंट्रो कार में सवार चार लोगों ने अपहरण कर लिया था। महिला ने चारों अपहरणकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते ही चारों की खोज शुरू कर दी थी। मंगलवार को, युवती ने स्वयं ही थाने में पहुंच। उसने बताया कि वह अपने परिवार से बचकर यहां गई थी और किसी ने उसे अपहरण नहीं किया था। उसे अपने घरवालों से जान का खतरा था। युवता ने अपने परिवार पर लगाए गए आरोपों के साथ बताया कि उसे नशे के इंजेक्शन और दवाइयां दी जाती थीं। इसलिए उसने अपनी जान की रक्षा के लिए वहां से देवा के साथ चली गई थी। युवती ने थाने में बयान देते हुए कहा कि वह देवा से विवाह करने का निर्णय किया है और उसके परिवार द्वारा दर्ज की गई अपहरण की रिपोर्ट झूठी है। उसे बस देवा के साथ ही जाना है।
यह भी पढ़ें : इजराइल दूतावास के पास बम की अफवाह, ‘विस्फोट’ की कॉल के बाद पुलिस मौके पर पहुंची