दिल दहलाने वाली घटना: ग्रेटर नोएडा के युवक ने आगरा में की आत्महत्या, मौत को गले लगाने से पहले मनाया भांजी का जन्मदिन

किसान के इकलौते बेटे ने खुद को पिस्टल से उड़ाकर

आगरा के सदर बाजार स्थित मामा फ्रेंकी रेस्टोरेंट के पास से एक दिल दहलाने वाली सामने आई है। जहां ग्रेटर नोएडा के एक युवक ने अपनी कार मे गोली मारकर खुदखुशी कर ली. वहीं यह घटना गुरुवार शाम की बताई जा रही है. वहीं मृतक ग्रेटर नोएडा के कैफे संचालक थे जिनका नाम निपुण कपूर था। मृतक मामा फ्रेंकी रेस्टोरेंट के संचालक हिमांशु सचदेवा के बेटे राहुल के साले थे। 

यह भी पढ़ें : राशिफल 27 जुलाई 2024: आज दिन शनिवार, बन रहा है वेशी योग, शनिदेव की कृपा से इन 5 राशियों को होगा जबर्दस्‍त लाभ, रुपये-पैसे से भर देंगे घर।

खुद को गोली मारकर उठाया खौफनाक कदम

जानकारी के अनुसार जिस समय घटना हुई उस समय निपुण कपूर की कार मामा फ्रेंकी रेस्टोरेंट के बाहर खड़ी हुई थी। पुलिस को निपुण कपूर की कार के अंदर एक तमंचा, खोखा, माचिस, कपड़े और दो राखियां मिली हैं। युवक ने सुसाइड क्यों की इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस परिवारवालों से पूछताछ कर रही है, लेकिन वे भी इस बारे में कुछ स्पष्ट जानकारी देने में असमर्थ हैं। 

सूचना पर पहुंची पुलिस

एसीपी सदर डॉ.सुकन्या शर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी शाम लगभग 4:45 मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे एसएन मेडिकल कॉलेज इमरजेंसी भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है की करीब 4:45 निपुण कपूर की कार से गोली चलने की आवाज आई। शीशों से धुआं बाहर आ रहा था। कार में बैठे निपुण कपूर की कनपटी पर गोली लगी हुई थी।

मरने से पहले मनाया भांजी का जन्मदिन

मृतक के परिवार वालों ने बताया कि निपुण कपूर ने अपने भांजी के जन्मदिन पर केक काटा और बाद में घर से बाहर निकलकर घटना को अंजाम दिया। निपुण कपूर ने अपने परिवार को बताया था कि वह थाईलैंड चला जाएगा. इसलिए वह भांजी का बर्थडे नहीं मना पाएगा. यही कारण था कि उसने पहले ही बर्थडे मनाया और फिर आत्महत्या कर ली।

Trending Videos you must watch it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »