तीर्थनगरी मथुरा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ एक युवक, युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ दो वर्ष तक दुष्कर्म करता रहा.जानकारी के मुताबिक युवक ने युवती से शादी करने का वादा किया और फिर मुकर गया. मामले में पीड़िता ने पुलिस थाने पहुंच कर शिकायत की। शिकायत पर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें :उत्तरप्रदेश: दहेज के लिए बहू को जिंदा जलाने की कोशिश, पुलिस ने बचाई जान, शिकायत दर्ज
तीर्थनगरी मथुरा के कोसीकलां से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है जहाँ एक युवती को शादी का झांसा देकर युवक उसके साथ दो वर्ष तक दुष्कर्म करता रहा। आपको बता दें की जब युवती ने युवक से शादी करने के लिए अधिक जोर दिया तो वह अपने वादे से मुकर गया.और विवाह करने से मना कर दिया।
जानकारी से पता चला है कि शादी का वादा करने वाला युवक युवती का पड़ोसी था. जिसने युवती से शादी का वादा कर उसके साथ दो वर्ष तक शारीरिक सम्बन्ध बनाये.उसके बाद युवती ने थाने जाकर अपनी तहरीर देते हुए आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. और आरोपी पर कार्यवाही करने की अपील भी की.
युवती ने अपनी तहरीर देते हुए बताया कि दो साल पहले वह अपने पड़ोसी से मिली उसके बाद दोनों में दोस्ती हो गयी और उनकी दोस्ती धीरे- धीरे प्यार में बदल गई। युवती ने यह भी बताया कि यवक ने उससे शादी का वादा किया और दो वर्ष तक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। और अब युवक शादी करने से मना कर रहा है.युवक के परिजन लगातार धमकी दे रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Trending Videos you must watch it