कृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह मामला : आज 18 दिसंबर को होगी सुनवाई, एडवोकेट कमीशन का प्रारूप व सर्वे का तरीका हो सकता तय

श्रीकृष्ण जन्मभूमि

कृष्ण जन्मभूमि ईदगाह मामले में आज 18 दिसंबर को सुनवाई होगी। एडवोकेट कमीशन का प्रारूप व सर्वे का तरीका हो सकता है तय। 

तीर्थनगरी मथुरा स्थित ईदगाह-श्रीकृष्ण जन्मभूमि प्रकरण में इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज 18 दिसंबर को सुनवाई होगी। पिछली सुनवाई में हाईकोर्ट ने सर्वेक्षण के लिए एडवोकेट कमीशन को मंजूरी दी थी। आज आगामी सुनवाई में एडवोकेट कमीशन का प्रारूप और सर्वे का तरीका तय किया जा सकता है। आज होने वाली सुनवाई में कोर्ट कोर्ट शाही ईदगाह परिसर के सर्वेक्षण के तरीके और एडवोकेट कमीशन में किन-किन लोगों को शामिल किया जाएगा। उनके नामों को तय किए जाने की संभावना है। 

यह भी पढ़ें : तमिलनाडु में भारी बारिश, 4 जिलों के स्कूलों में छुट्टी

इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस मयंक कुमार जैन की एकल पीठ श्रीकृष्ण जन्मभूमि से सटे शाही ईदगाह परिसर को मंदिर का ही हिस्सा बताए जाने से जुड़ी सभी 18 याचिकाओं पर अयोध्या जन्मभूमि विवाद की तर्ज सुनवाई कर रही है। श्रीकृष्ण विराजमान की एडवोकेट कमिश्नर नियुक्त करके सर्वेक्षण कराए जाने की मांग संबंधी अर्जी को 14 दिसंबर को हाईकोर्ट ने मंजूरी दे दी थी।

यह भी पढ़ें : IND v SA : अर्शदीप सिंह ने रचा इतिहास, दक्षिण अफ्रीका में वनडे में 5 विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बने

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास के अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि हाईकोर्ट में सोमवार को एडवोकेट कमीशन में किन नामों को शामिल किया जाएगा। सर्वेक्षण का तरीका क्या रहेगा आदि बिंदुओं पर सुनवाई होनी है।

यह भी पढ़ें :  राशिफल 18 दिसंबर 2023

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »