आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों के उम्मीदवार चुनावी तैयारियों में लगे हुए हैं। नामांकन से पहले मथुरा लोकसभा से सांसद एवं भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी भाजपा समर्थकों के साथ बुधवार को विश्राम घाट पर पहुंची। जहां उन्होंने यमुना जी की पूजा पूरी विधि विधान के साथ की और इसके साथ ही यमुना माँ का दूध से अभिषेक किया।और मां से उन्हें साफ करने का वादा भी किया है।
यह भी पढ़ें: मथुरा: कल आएंगे सीएम योगी, 4 अप्रैल को हेमा मालिनी करेंगी नामांकन
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों के उम्मीदवार चुनावी तैयारियों में लगे हुए हैं। नामांकन से पहले मथुरा लोकसभा से सांसद एवं भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी भाजपा समर्थकों के साथ बुधवार को विश्राम घाट पर पहुंची। जहां उन्होंने यमुना जी की पूजा पूरी विधि विधान के साथ की और इसके साथ ही यमुना माँ का दूध से अभिषेक किया। मथुरा में सांसद हेमा मालिनी ने नामांकन से पहले यमुनाजी का पूजन कर मां से उन्हें साफ करने का वादा भी किया है। आपको बता दें कि भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी अपना नामांकन गुरूवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में दाखिल करेंगी।
प्रत्याशी हेमा मालिनी ने इस मौके पर कहा कि वह हर बार की तरह इस बार भी यमुना पूजन के लिए नामांकन दाखिल करने से पहले आईं हैं। और उन्होंने यह भी कहा कि कल वे नामांकन के दौरान व्यस्त रहेंगी इसलिए वे यमुना माँ का पूजन करने एक दिन पहले आईं हूं।भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी ने बताया कि यमुना माँ की पूजा व अर्चना करके उन्हें बहुत सुकून प्राप्त हुआ है। और उन्होंने यमुना जी उन्हें साफ करने का वादा भी किया है ।
हेमा मालिनी ने माँ यमुना को साफ़ करने का दिया आश्वासन– वहीं कुछ ही दिन पहले ही मथुरा की जनता को हेमा मालिनी ने यमुना शुद्धिकरण का आश्वासन दिया है। आज पूरे विधि-विधान के साथ यमुना माँ की पूजा व अर्चना संपन्न करायी गयी है हेमा मालिनी ने कहा. और वहीं पूजा के दौरान पार्टी के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे.
Trending Videos you must watch it