नोएडा: भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवार युवकों को रौंदा, हादसे में एक की मौत; एक घायल

बुजुर्ग महिला accident, सड़क हादसा

नोएडा से एक भीषण सड़क हादसे का मामला सामने आया है जहां एक तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया. युवकों को रौंदने के बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया. और वहीं हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई और सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को नजदीक के अस्पताल में एडमिट कराया है। और वहीं पुलिस अज्ञात वाहन चालक की तलाश में जुट गयी है.

यह भी पढ़ें :  राशिफल 30 अप्रैल 2024: आज दिन मंगलवार, बन रहा है त्रिग्रही योग, इन राशियों की बढ़ेंगी मुश्किलें।

नोएडा में थाना सेक्टर 58 क्षेत्र से एक भीषण सड़क हादसे का मामला सामने आया है जहां एक तेज रफ्तार कैंटर ने एक बाइक में टक्कर मार दी। घटना के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। और वहीं हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक का दोस्त गंभीर रूप से घायल हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को नजदीक के अस्पताल में एडमिट कराया है। और वहीं पुलिस अज्ञात वाहन चालक की की तलाश कर रही है । 

जानिए पूरी घटना-सेक्टर 115 सोरखा गांव के रहने वाले विशाल ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि उसका छोटा भाई गौरव ( जिसकी उम्र 27 वर्ष है ) 26 अप्रैल को अपने दोस्त सचिन के साथ बाइक पर दिल्ली अपने मामा के के घर गया था। और वहां से वापस आते समय रात करीब 11 बजे दोनों दोस्त बाइक से सेक्टर-57/58 के बीच टी प्वाइंट पर पहुंचे, उसी दौरान अज्ञात तेज रफ्तार कैंटर बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया।

तेज रफ्तार कैंटर ने इतनी तेज टक्कर मारी कि गौरव और विशाल बाइक से काफी दूर जा गिरे। वहीं हादसे में घायल हुए गौरव और सचिन को गंभीर हालत में राहगीरों ने नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने गौरव को मृत घोषित कर दिया ।  घटना के बाद आरोपी ड्राइवर अपने वाहन समेत से मौके से भाग गया। विशाल ने पुलिस को कैंटर का नंबर भी बताया है। 

पुलिस ने जानकारी देते हए बताया कि कैंटर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गयी है.। जल्द ही आरोपी हिरासत में होगा।

Trending Videos you must watch it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »