मांट में भीषण हादसा: सड़क किनारे गड्ढे में गिरी ट्रॉली, चालक की मौके पर मौत

बुजुर्ग महिला accident, सड़क हादसा

मांट थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक ट्रैक्टर-ट्रॉली हादसे का शिकार हो गई। यह हादसा इतना भीषण था कि ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है की हादसा मांट-पानीगांव मार्ग पर डांगोली गांव के पास हुआ। ट्रैक्टर-ट्रॉली ईंट लेने के लिए भट्ठे की ओर जा रही थी। लेकिन तभी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरे गड्ढे में जा गिरी। ट्रॉली चालक 45 वर्षीय बलदेव सिंह, निवासी शेरशाह गांव, ट्रॉली के पहिए के नीचे दब गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को गड्ढे से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। सीओ गुंजन सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें: राशिफल 21 मई 2025: आज दिन बुधवार, बन रहा है वसुमती योग, इन राशियों के लोग आग जोखिम वाले काम से दूर रहें, वाणी पर संयम बनाए रखें।

मथुरा जनपद के मांट क्षेत्र से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है, हादसे में एक ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा मांट-पानीगांव मार्ग पर डांगोली गांव के पास हुआ।

बताया जा रहा है की थाना रिफाइनरी क्षेत्र के गांव सेरसा निवासी 45 वर्षीय बलदेव सिंह सुरीर स्थित एक भट्ठे से ईंट लेने जा रहे थे। इसी दौरान उनका ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने गहरे गड्ढे में जा पलटा। हादसा इतना भीषण था कि ट्रॉली के नीचे दबने से बलदेव सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

स्थानीय राहगीरों द्वारा तत्काल पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद मांट थाना पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से शव को ट्रॉली के नीचे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

क्षेत्राधिकारी (सीओ) गुंजन सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।

पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे मृतक के भाई ने बताया कि बलदेव सिंह मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे और घटना के समय ईंट लाने के लिए जा रहे थे। इस हादसे से पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Trending Videos you must watch it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »