थाना जेवर क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे से भीषण सड़क हादसे का मामला सामने आया है. जहां एक कंपनी की बस का टायर फटने से बस का बैलेंस बिगड़ गया और बस पलट गई. जानकारी के मुताबिक यह घटना शनिवार सुबह की बताई जा रही है वहीं हादसे में 9 लोगों की गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है.
यह भी पढ़ें :हरियाणा: पलवल एक्सप्रेसवे पर चलती बस में लगी आग, आठ श्रद्धालु जिंदा जले; दो दर्जन से अधिक लोग घायल।
थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक ने जानकारी देते हुए बताते हुए बताया कि शनिवार की सुबह को मथुरा के नौझील से एक बस में सवार होकर नोएडा के फेस-दो स्थित साहू एक्सपोर्ट कंपनी के कर्मचारी काम करने के लिए जा रहे थे। जानकारी से पता चला है कि यमुना एक्सप्रेसवे के 32 किलोमीटर पर बस का टायर अचानक फटने से बस का बैलेंस बिगड़ गया और बस पलट गई.
वहीं इस हादसे में बस में सवार लाखन पुत्र पूरन, विनोद, अकरम, गंभीर, दीपचंद और आरिफ सहित 9 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बताया जा रहा है की यमुना एक्सप्रेस पर शुक्रवार की रात को दो ट्रकों की आपस में टक्कर हो गई। वहीं इस हादसे में एक ट्रक चालक अरविंद कुमार (25 वर्ष) ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी और वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. थाना प्रभारी का कहना है कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
trending video you must watch it