नोएडा में थाना फेज 3 क्षेत्र से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है जहां एक व्यक्ति ने अपने भांजे के साथ मिलकर पत्नी का गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गयी। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई और वहीं सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस ने इस मामले से सम्बंधित कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।
यह भी पढ़ें : यूपी सरकार ने कांवड़ यात्रा पर अपने आदेश का किया बचाव, सुप्रीम कोर्ट को बताया नहीं होगी कोई दिक्कत।
गला घोंटकर उतारा मौत के घाट
सेंट्रल नोएडा जोन डीसीपी ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना फेज-3 क्षेत्र के गढ़ी चौखंडी गांव निवासी रेखा गुप्ता को गुरुवार की रात उनके पति और भांजे ने मिलकर गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया। इस खौफनाक वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई और वहीं सूचना पर कई थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की छानबीन की और उसके बाद पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वही दोनों आरोपियों की पहचान पति सर्वेश गुप्ता और भांजे पवन गुप्ता के रूप में हुई है.
पति और भांजे को किया गिरफ्तार
पुलिस ने मृतका के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गयी है। इस मामले में मृतका के परिजनों ने उसके पति सर्वेश और भांजे पवन को नामित किया है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस का बयान आया सामने
इस संबंध में सेंट्रल नोएडा एडीसीपी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में पता चला है कि मृतका का पति अपनी पत्नी के पर शक करता था, इस वजह से उसने अपने भांजे के साथ मिलकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया।
Trending Videos you must watch it