पति ने दिनदहाड़े पत्नी की गोली मारकर कर दी हत्या, जानकारी के मुताबिक पहले आरोपी पत्नी के पास दुकान पर पहुँचा फिर दोनों में वाद -विवाद हुआ और उसके बाद पति ने पत्नी की दुकान में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें : बीमा के पैसे के लिये मां को उतारा मौत के घाट, ऑनलाइन गेम के दौरान हरा था लाखो रुपये।
राजस्थान के फलोदी जिले के शहर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है जहाँ पति ने दिनदहाड़े पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी, जानकारी के मुताबिक मृतिका राजस्थान के फलोदी पुलिस थाना क्षेत्र के नागौर रोड पर सिटी पॉइंट के पास महिला एक दुकान चलाती थी यह घटना रविवार दोपहर 12:00 बजे की है जानकारी के मुताबिक आरोपी 11:30 बजे वे अपने बच्चों के पास घर पहुंचे और कहा कि आज तेरी माँ रहेगी या में रहूँगा।
फिर उसके बाद आरोपी अनामिका बिश्नोई के पास दुकान पर पहुंचे और फिर दोनों के की बीच वाद -विवाद हुआ। और खूब झगड़ा हुआ उसके बाद पति महीराम बिश्नोई ने पत्नी अनामिका बिश्नोई की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया, पत्नी अनामिका विशनोई की मौके पर ही मौत हो गयी इस घटना की सूचना पुलिस को दी गयी और डीएसपी रामकरण सिंह व CI भवर सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर वारदात की जांच पड़ताल की और उन्होने अनामिका बिश्नोई जो खून से लहूलुहान थी नजदीक के अस्पताल में एडमिट कराया गया. अस्पताल में डॉक्टर ने अनामिका बिश्नोई को मृत घोषित कर दिया।
पत्नी को मार पति हुआ मौके से फरार
पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवारी के मुताबिक आरोपी करीब 12 बजे अनामिका बिश्नोई के पास दुकान पर पहुँचा और फिर दिनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ उसके बाद पति महीराम बिश्नोई पत्नी की गोली मारकर हत्या कर मौके से फरार हो गया काफी देर बाद पास के लोगों ने दुकान के अंदर जाकर देखा तो अनामिका बिश्नोई खून से लहूलुहान थी और गोली का खोल भी वहां पड़ा हुआ था फिर उसके बाद अनामिका के पिता तेजाराम को सूचना दी गयी उसके बाद उसे नजदीक के अस्पताल में एडमिट कराया गया. अस्पताल में डॉक्टर ने अनामिका विशनोई को मृत घोषित कर दिया।
दोनों के बीच चल रहा था कोर्ट में केस
जानकारी के मुताबिक अनामिका की शादी 13 वर्ष पहले महीराम बिश्नोई पुत्र गोपीराम के साथ हुई थी जो नगरासर बीकानेर के निवासी हैं महिला के पति गांव में मेडीकल चलाते थे दोनों के बीच के 2 सालों से कोर्ट में मुकदमा चल रहा है दोनों के दो बेटे हैं एक बेटे उम्र12 साल है और दूसरा बेटा 10 साल का है।
Trending Videos you must watch it