नोएडा से एक बार फिर शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां एक युवती के साथ तमंचे के बल पर साथी कर्मचारी ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता ने आरोपी पर रेप के दौरान उसका मोबाइल से वीडियो बनाने का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी अब उस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल कर रहा है।
यह भी पढ़ें: Mathura News: ट्रैक्टर से परिवार पर जानलेवा हमला, बेटी और पिता घायल; वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।
जानिए पूरी घटना
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक युवती काम करती थी, जो सेक्टर 80 स्थित एक कंपनी में employed थी। वहीं, कंपनी में उसकी पहचान बुलंदशहर के एक युवक से हुई थी, जो नोएडा के सोरखा में अपनी बहन के साथ रहता था। आरोप है कि करीब एक माह पहले, उस सहकर्मी ने युवती को किसी काम के बहाने अपने साथ ले जाना शुरू किया।
पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसे तमंचे की नोंक पर सोरखा स्थित एक कमरे में ले गया। वहां डरा-धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। इतना ही नहीं आरोपी ने चुपके से मोबाइल पर वीडियो भी रिकॉड कर लिया। जब पीड़िता ने घटना की जानकारी परिजनों को देने की बात कही तो आरोपी ने धमकी दी की अगर वह ऐसा करेगी तो वो ये वीडियो वायरल कर देगा।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी उसे लगातार परेशान कर रहा है। वह पिछले कुछ दिनों से एक नए नंबर से sms कर रहा है और वीडियो भी भेज रहा है। आरोपी उस पर मिलने का दबाव डाल रहा है, और साथ ही धमकी भी दे रहा है की अगर उसने ऐसा नहीं किया तो वह उसकी बहन को वीडियो भेज देगा और उसे बदनाम कर देगा।
लोक लाज के डर से युवती गुरुवार को साइबर क्राइम थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। इस मामले में साइबर क्राइम पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी है. जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।