इंदौर में आयोजित भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में, कप्तान केएल राहुल ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 50 ओवर में पांच विकेट पर 399 रन का विशाल लक्ष्य रखा,
जब मेजबानी टीम ऑस्ट्रेलिया मेदान पर उतरी , इसी के साथ बारिश होन लगी और बारिश के कारण ऑस्ट्रेलिया को डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार 33 ओवर में 317 रन का लक्ष्य मिला। लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम 28.2 ओवर में 213 रन पर ऑल आउट हो गई। और टीम इंडिया ने बड़े प्रभावशाली ढंग से 99 रन से जीत हासिल की।
एक नजर दोनों टीम की हाइलाइट्स पर
बल्लेबाजी
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने तबाही मचाई और मेजबानी टीम ऑस्ट्रेलिया के सामने 399 रन का विशाल लक्ष्य रखा।

ऋतुराज गायकवाड ने 8 गेंद पर 12 रन, शुभमन गिल ने 97 गेंद पर 104 रन , श्रेयस अय्यर ने 90 गेंद पर 105 रन, सूर्यकुमार यादव ने 49 गेंद पर 50 रन बनाये, रवीन्द्र जड़ेजा ने 9 गेंद पर 13 रन , इशान किशन ने 18 गेंद पर 31 रन , वही बल्लेबाजी करते भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल ने 37 गेंद पर 72 रन बनाये.
वही बल्लेबजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के 2 बल्लेबज शॉन एबॉट, डेविड वार्नर ने अर्धशतकीय पारी खेली।
गेंदबाजी
वही गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम के गेंदबाज, रविचंद्रन अश्विन ने 5.85 ECON से बॉलिंग करते हुए 7 ओवर मैं 3 विकेट लिए, वही रवींद्र जडेजा ने 7.87 ECON से बॉलिंग करते हुए 5.2 ओवर मैं 3 विकेट मिली,तथा प्रसीद कृष्ण को 2, पिछले मैच के हीरो रहे मोहम्मद शमी को 1 विकेट मिली।
वही गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज, कैमरून ग्रीन ने 10.30 ECON से बॉलिंग करते हुए 10 ओवर मैं 2 विकेट प्राप्त किये, वही एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड, शॉन एबॉट को 1-1 विकेट मिला।