भारत ने सीरीज पर 4-1 से किया कब्जा, इंग्लैंड को आख़िरी मैच पारी व 64 रनों से दी पटकनी।

भारत ने सीरीज पर किया कब्जा

भारत ने धर्मशाला में खेले जा रहे पांचवे और आख़िरी टेस्ट मैच में इंग्लैंड को एक पारी व 64 रनों से हराकर सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली।  रोहित व्रिगेड ने अपनी पहली पारी में 477 रनों का स्कोर खड़ा किया था जिसे इंग्लॅण्ड की टीम अपनी दोनों परियों में भी नहीं बना सकी

यह भी पढ़ें :  प्रधानमंत्री मोदी ने दिया तोहफा, 100 रुपये सस्ता हुआ घरेलू गैस सिलेंडर

धर्मशाला में भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें और आखिरी टेस्ट खेला गया। जिसमे भारत ने इंग्लैंड की टीम को एक पारी और 64 रन से हराकर सीरीज 4 -1 से अपने नाम कर ली। यह मैच पूरे तीन दिनों तक भी नहीं चल सका क्यों कि भारत द्वारा बनाये गए अपनी पहली पारी में 477 रन का पहाड़ जैसा स्कोर इंग्लैंड की पूरी टीम अपनी दोनों पारी खेलकर भी हांसिल नहीं कर पाई। इंग्लैंड ने 218 रन बनाए थे। और दूसरी पारी में जो रूट की 84 रन की जुझारू पारी के बावजूद पूरी टीम मात्र 195 रन ही बना सकी।

आपको बता दे कि अपना 100वां टेस्ट खेल रहे रविचंद्रन अश्विन का प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने पहली पारी में चार और दूसरी पारी में पांच विकेट झटके। और वे इसके साथ ही सीरीज के सबसे ज्यादा  विकेट लेने वाले गेंदबाज भी रहे। वहीं रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भी शानदार शतकीय पारी खेली थी। टीम इंडिया को पहले ही टेस्ट में हार मिली थी, लेकिन उसके बाद रोहित एंड कंपनी ने जबरदस्त वापसी करते हुए बाकी के चार मैच जीते।

Trending Videos you must watch it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »