सपा को मिल रहे झटके पर झटके, पहले जयंत फिर स्वामी और अब पल्लवी पटेल ने दिया झटका?

सपा को मिल रहे झटके पर झटके

समाजवादी पार्टी के राज्यसभा उम्मीदवारों से नाराज हुआ अपना दल कमेरावादी, पल्लवी पटेल सपा के पक्ष में नहीं करेंगी वोट

समाज वादी पार्टी और अखिलेश यादव की मुसीवतें कम होती नहीं दिखाई दे रहे है। पहले जयंत चौधरी ने झटका दिया, फिर स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफ़ा दे दिया था और अब सपा की सहयोगी पार्टी अपना दल (कमेरावादी)ने राज्यसभा में सपा के पक्ष में वोट करने से इंकार कर दिया है। दरअसल सपा ने राज्यसभा के लिए जिन तीन नामों का एलान किया है उनसे अपना दल की नेता पल्लवी पटेल नाराज है और उन्होंने घोसणा की है कि हम राज्यसभा में सपा के उम्मीदवारों के पक्ष में वोट नहीं करेंगे।

यह भी पढ़ें : बलिदान 14 फरवरी, 2019 : पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि।

आपको बता दें कि समाज वादी पार्टी ने राज्यसभा के लिए जया बच्चन, रामजीलाल सुमन और आलोक रंजन को प्रत्याशी बनाया है। इनमे से जया बच्चन और आलोक रंजन से पल्लवी पटेल खुश नहीं है।

अखिलेश ने पीडीए को दिया धोखा
पल्लवी पटेल ने सपा के खिलाफ बोलते हुए कहा कि अखिलेश यादव ने पीडीए को फॉलो नहीं किया उन्होंने कहा कि वो भूल गए है कि पीडीए क्या होता है। PDA का मतलब मैं पिछड़ा दलित और अल्पसंख्यक समझती हूं, लेकिन नासमझ लोग इसे बच्चन और रंजन बनाने की कोशिश कर रहे हैं।उन्होंने आगे कहा कि जया बच्चन अभिनेत्री हो सकती हैं और आलोक रंजन क्लर्क हो सकते हैं, लेकिन जब लड़ाई पिछड़ा दलित खेत-खलिहान की हो रही है तो फिर पीडीए कहां गया।

स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर क्या बोलीं पल्लवी
पल्लवी पटेल ने स्वामी प्रसाद मौर्य के वारे में बोलते हुए कहा कि वे मेरे संपर्क में हैं और उन्होंने सपा के पार्टी महासचिव पद से इस्तीफ़ा देने के पीछे जो कारण बताया हैं उससे में सहमत हूँ। उनका कद बड़े नेता के रूप में हैं और वे बड़े नेता हैं। पल्लवी पटेल ने कहा कि सपा पिछड़ों, अल्पसंख्यक और दलितों का हक़ मार रही हैं इससे हम खुश नहीं हैं।

कौन हैं पल्लवी पटेल
बता दें कि पल्लवी पटेल पिछड़ों के बड़े नेता रहे सोनेलाल पटेल की बेटी हैं और अपना दल एस की नेता व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की छोटी बहन हैं।दोनों बहनों में वर्चस्व की लड़ाई है।बताया जा रहा है कि पल्लवी पटेल अपनी माँ कृष्णा पटेल को राज्यसभा भेजना चाहती थी। यही वजह है कि वो अखिलेश यादव के फ़ैसले से नाराज़ हैं।

गठबंधन का फैसला
पल्लवी पटेल ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि मैं सपा से फिर कहती हूँ कि वो पिछड़े ,दलित और अल्पसंख्यक व कमजोर लोगों का हक़ मरना बंद करे ये मेरी राय हैं वाकी गठबंधन पर फैसला राजमाता करेंगी।

Trending Videos you must watch it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »