JEE Main 2024 : अप्रैल में होगी जेईई मेन परीक्षा, जल्द जारी होगी एग्जाम सिटी स्लिप, नोट करें जरूरी तारीखें

JEE Main 2024

JEE Main 2024

नई दिल्ली (JEE Main 2024 Exam City Slip). आईआईटी, आईआईआईटी, एनआईटी जैसे प्रशिक्षित इंजीनियरिंग संस्थानों में दाखिले के लिए जेईई मेन परीक्षा पास करना जरूरी है. जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा अप्रैल, 2024 में होगी (JEE Main Session 2). इस साल जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा के लिए 11 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने आवेदन किया था. वहीं, जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा के लिए यह संख्या 12 लाख से ज्यादा बताई जा रही है.

जेईई परीक्षा का आयोजन एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा किया जाता है (JEE Main Exam). जेईई मेन परीक्षा से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर चेक कर सकते हैं. एनटीए जल्द ही जेईई मेन सेशन 2 एग्जाम सिटी स्लिप जारी करने की तैयारी में है. इससे परीक्षार्थियों को जेईई एग्जाम सेंटर की जानकारी मिल जाएगी. जानिए जेईई मेन सेशन 2 एडमिट कार्ड 2024 कब तक जारी किए जाएंगे (JEE Main Admit Card).

EE Main 2024: जेईई मेन एग्जाम सिटी स्लिप का क्या फायदा है?
जेईई मेन सेशन 2 एग्जाम सिटी स्लिप ऑनलाइन मोड में ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जारी की जाएगी. यहां जरूरी डिटेल्स के जरिए लॉगिन करके जेईई मेन सेशन 2 एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकेंगे (JEE Main Exam City Slip). जेईई मेन एग्जाम सिटी स्लिप से परीक्षार्थियों को अपने परीक्षा शहर की जानकारी मिल जाएगी. इससे वह एडवांस में टिकट आदि बुक करके अपनी यात्रा प्लान कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : हरियाणा : सरकारी कर्मचारियों के लिए DA 4 प्रतिशत अंक बढ़ाकर कर दिया गया 50%

JEE Main Session 2: जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा कब होगी?
एनटीए  ने जेईई मेन सेशन 2 शेड्यूल 12वीं बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखकर बनाया है. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा से क्लैश होने की वजह से जेईई मेन सेशन 2 एग्जाम डेट को बदला गया था. जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा 04 अप्रैल से 15 अप्रैल, 2024 के बीच होगी (JEE Main Session 2 Date). एनटीए जेईई मेन परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में करेगा. जेईई की पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी. वहीं, दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम के 6 बजे के बीच आयोजित की जाएगी.

JEE Main Admit Card 2024: जेईई मेन सेशन 2 एडमिट कार्ड कब जारी होंगे?
जेईई मेन परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड के बीच का अंतर पता होना चाहिए. इस बात का ध्यान रखें कि एग्जाम सिटी स्लिप सिर्फ परीक्षा शहर की जानकारी के लिए जारी की जाती है. इसका इस्तेमाल एडमिट कार्ड के तौर पर नहीं किया जा सकता है. जेईई मेन एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले जारी किए जाएंगे (JEE Main Session 2 Admit Card). जेईई मेन एडमिट कार्ड के बिना जेईई परीक्षा केंद्र के अंदर एंट्री नहीं दी जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »