नोएडा : सेक्टर-49 थाना क्षेत्र से चार बच्चों की मां ने कराटे ट्रेनर को प्रेमजाल में फंसाकर धर्मपरिवर्तन कराने का मामला सामने आया है।
क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के मुताबिक, गौरव नोएडा सेक्टर-49 थाना क्षेत्र के एक पार्क में कराटे सिखाता था। यहां पर एक मुस्लिम महिला अपने बच्चों को कराटे सिखाने के लिए लाती थी। इस दौरान युवक और महिला एक दूसरे के नजदीक आए और साथ रहने लगे। लेकिन, कुछ दिन बाद युवक की टोपी लगाकर नमाज पढ़ने की फोटो जब परिजन के पास पहुंची तो वे यह देखकर दंग रह गए। परिजनों का आरोप है कि चार बच्चों की मां ने युवक को साजिश के तहत फंसाया और मतांतरण कराया है। युवक ने अपना नाम भी बदल लिया है। वह परिजन से कोई मतलब नहीं रख रहा है। युवक ने परिजन के अलावा रिश्तेदारों का नंबर ब्लाक कर दिया है। ऐसे में युवक से संपर्क नहीं हो पा रहा है। युवक के माता और पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। यह भी पढ़ें : राशिफल 27 अक्टूबर 2023 )
अपनी मर्जी से रह रहे हैं साथ
युवक के परिजनों ने सेक्टर-49 कोतवाली के साथ ही मामले की शिकायत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की है। पुलिस का कहना है कि युवक और महिला बालिग हैं और वे अपनी इच्छा से परिवार से अलग रह रहे हैं। अगर परिजनों को कोई शिकायत है, तो नियमानुसार जांच कर कार्रवाई की जाएगी। यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर – भारतीय चौकियों पर की गोलीबारी )
source by tricitytoday