गाजियाबाद के मोदीनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है जहां एक युवक ने 10वीं की छात्रा को अगवा कर बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि छात्रा के स्कूल जाने के दौरान उसका अपहरण कर लिया गया था. जिसके बाद आरोपी छात्रा को बंधक बनाकर सप्ताहभर तक दुष्कर्म करता रहा । पुलिस ने छात्रा को बरामद कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
यह भी पढ़ें : दिल्ली: एक बिल्डिंग में भीषण आग लगने से तीन लोगों हुई मौत, दस घायल
एक कॉलोनी से स्कूल गई 10वीं की छात्रा को अगवा कर बंधक बनाकर सप्ताहभर तक दुष्कर्म करने की घटना सामने आई है। बेटी के अपहरण के बाद छात्रा के परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. वहीं पुलिस ने मामले में छानबीन कर छात्रा को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
कॉलोनी में रहने वाले छात्रा के पिता ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी 15 वर्षीय बेटी कक्षा दस में पड़ती है। और कहा कि उनकी बेटी एक सप्ताह पहले स्कूल गई थी लेकिन वापस घर नहीं आई। परिजनों ने छात्रा को तलाशने के काफी प्रयास किए लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका।
पिता ने थाने जाकर एक नामजद युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसने ही उनकी बेटी का अपहरण किया है। एसीपी ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले में छात्रा के परिजनों की शिकायत दर्ज कर ली और पुलिस की दो टीमें छात्रा की तलाश में जुट गयी थी। पुलिस ने शुक्रवार रात छात्रा को बरामद कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
छात्रा ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसे एक सप्ताह तक बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देता रहा। विरोध करने पर आरोपी उसके साथ मारपीट करता था। छात्रा को चिकित्सीय जांच के लिए भेजा गया। एसीपी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ पॉक्सो और दुष्कर्म की धाराएं बढ़ाई गई है।
trending video you must watch it