एक बार फिर ग्रेटर नॉएडा से हैरान कर देने वाली एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक युवक का अपहरण हुआ है युवक का अपहरण होना और उसके परिजनों को सूचित करते समय उसका फोन बंद हो जाना, इसे और भी गंभीर बनाता है।परिजनों का आरोप कि पुलिस एक्शन लेने की बजाय थाना क्षेत्रों में उलझी हुई है.
यह भी पढ़ें : कंगना रनौत का सियासी वार: राहुल गांधी को राजनीति में धकेला गया, ‘महत्वाकांक्षी’ मां का शिकार
एक बार फिर ग्रेटर नॉएडा से हैरान कर देने वाली एक बड़ी खबर सामने आ रही है यह एक बहुत ही चिंताजनक और गंभीर घटना है जहां एक युवक का अपहरण हुआ है। युवक ने अपने परिजनों को बताया कि उसे चाकू से धमकाकर अगवा किया गया है। इस मामले में एक बात और भी गंभीर बनाती है, वो है कि जब युवक ने अपने परिजनों को इस घटना की जानकारी दी तब युवक का फ़ोन बंद हो गया.और वहीं परिजनों ने आरोप लगाया है कि एक्शन लेने की बजाय पुलिस थाना क्षेत्रों में उलझी हुई है
जानिये पूरी घटना – यह घटना ग्रेटर नोएडा के कमर्शियल बेल्ट के पास की बताई जा रही है। विकास नामक युवक ने फोन करके अपने परिजनों को सूचित किया कि उस पर चाकू से हमला किया गया और उसके पास अल्फा-1 के एक एटीएम बूथ से जबरन पैसे निकालवाए गए हैं। सूचना देने के बाद उसका मोबाइल बंद हो गया।यह समाचार परिजनों के लिए गहरी चिंता का विषय है.
वारदात की आशंका -अनहोनी की आशंका को लेकर परिजनों की चिंता समझना सही है। युवक का अपहरण होना और उसके परिजनों को सूचित करते समय उनका फोन बंद हो जाना गंभीर स्थिति हो सकती है। जानकारी के मुताबिक़ परिजनों को अपनी लोकेशन पीड़ित ने अल्फा कमर्शियल बेल्ट बताई थी।लोकेशन परिजनों को देने के बाद युवक का फोन बंद हो गया और फिर उसके बाद पीड़ित के फोन की आखिरी लोकेशन जैतपुर मिली.
जानकारी के मुताबिक पता चलता है की यह घटना गुरूवार सुबह की है जहां दिनदहाड़े चाकू की नोंक पर एक युवक को अगवा कर लिया गया है. पीड़ित के परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई है.और उनका यह भी कहना है कि कहीं उनके बेटे को बदमासों कोई नुकसान तो नहीं पहुंचाया है.
Trending Videos you must watch it