कुशीनगर के तमकुहीराज कस्बे में डोल मेले के दौरान भगवान शंकर का अभिनय कर रहे 21 वर्षीय युवक रामबहल की अचानक मौत हो गई। घटना बुधवार रात की है, जब झांकी के दौरान युवक बेहोश होकर गिर पड़ा। आनन-फानन में उसे सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। प्रथम दृष्टया मौत की वजह साइलेंट हार्ट अटैक मानी जा रही है। हालांकि, झांकी आयोजकों ने करंट लगने की आशंका जताई, लेकिन डॉक्टरों ने इससे इनकार किया है।स्थानीय लोगों ने डीजे की तेज आवाज को जिम्मेदार ठहराते हुए प्रशासन पर सवाल उठाए हैं। तेज साउंड की वजह से आसपास के अस्पतालों, बुजुर्गों और बच्चों को भी परेशानी हो रही थी।फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और मामले की जांच जारी है।
तमकुहीराज कस्बे में बुधवार रात आयोजित डोल मेले के दौरान भगवान शिव की भूमिका निभा रहे 23 वर्षीय कलाकार रामबहल की मंच पर ही संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के बाद मेले में अफरा-तफरी मच गई और झांकी को तुरंत रोक दिया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों और वायरल वीडियो के अनुसार, रामबहल ट्रैक्टर ट्रॉली पर बने मंच पर डीजे की धुन पर नृत्य कर रहा था। थकने के बाद वह मंच पर लगे लोहे के पाइप पर बैठा, तभी वह अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा। कुछ लोगों ने करंट लगने की आशंका जताई, जबकि डॉक्टरों ने शरीर पर किसी भी तरह के करंट के निशान से इनकार किया है।
घटना के बाद उसे तत्काल तमकुहीराज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में साइलेंट हार्ट अटैक की संभावना जताई गई है। हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही मौत का असली कारण स्पष्ट हो पाएगा।
वीडियो में क्या दिखा?
वायरल वीडियो में रामबहल भगवान शिव के वेश में झांकी में नाचता दिख रहा है। वह थककर लोहे के पाइप पर बैठते ही अचानक गिर पड़ता है। मंच पर मौजूद अन्य कलाकार तुरंत उसकी मदद करने की कोशिश करते हैं। कुछ उसे करंट से छुड़ाने की कोशिश करते दिखे।
कौन था रामबहल?
मृतक रामबहल, कसया क्षेत्र के बेलवा गांव का निवासी था। वह 10 वर्षों से सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेता आ रहा था और एक आर्केस्ट्रा ग्रुप से जुड़ा हुआ था। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उसने पढ़ाई छोड़ दी थी।
प्रशासन की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम आकांक्षा मिश्रा, सीओ, और थाना प्रभारी तमकुहीराज सुशील कुमार शुक्ला मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच जारी है।