लखीमपुर खीरी: कथावाचक बना ठग, श्रद्धा के नाम पर करोड़ों की ठगी, सच पता चला तो उड़े होश

लखीमपुर खीरी: कथावाचक बना ठग, श्रद्धा के नाम पर करोड़ों की ठगी

लखीमपुर खीरी के पसगवां थाना क्षेत्र के पिपरोला कुंवरपुर गांव में भागवत कथा करने आए एक कथावाचक ने ग्रामीणों से करोड़ों की ठगी कर ली। कथावाचक ने पूजा के बहाने घरों में खजाना निकलवाने का झांसा दिया और नकद, जेवरात के साथ ज़मीन की रजिस्ट्री तक अपने नाम करवा ली।महिला वेश में आया आरोपी शाहजहांपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। उसने रामलाल, मुंशी, रामलखन, देवकी और राजकमल समेत कई लोगों से लाखों रुपये और जमीनें हड़प लीं। एक ग्रामीण को पूजा के नाम पर संदूक में सोना देने का वादा किया, लेकिन उसमें ईंटें निकलीं।ग्रामीणों को जब ठगी का एहसास हुआ, तब तक आरोपी फरार हो चुका था। पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। थाना प्रभारी ने जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया है।

यह भी पढ़ें: मथुरा-वृंदावन हुईं जगन्नाथमय, रथयात्रा में उमड़ा भक्तों का सैलाब, झूमे विदेशी भक्त

पसगवां थाना क्षेत्र के पिपरोला कुंवरपुर गांव में कथावाचक के वेश में पहुंचे एक जालसाज़ ने श्रद्धा और विश्वास को हथियार बनाते हुए ग्रामीणों से लाखों रुपये की ठगी कर डाली। आरोपी ने खुद को आध्यात्मिक साधक बताते हुए गांव में भागवत कथा का आयोजन करवाया और खजाना निकलवाने की झूठी कहानी सुनाकर लोगों को आर्थिक और संपत्ति के रूप में बड़ा नुकसान पहुंचाया।

जानकारी के अनुसार, यह कथावाचक होली से पहले महिला वेश में अपने साथियों के साथ गांव आया था। कथावाचन के दौरान उसने दावा किया कि यजमानों के घरों में करोड़ों का खजाना दबा हुआ है, जिसे विशेष पूजा-पाठ से निकाला जा सकता है। इसके बदले में उसने नकदी, आभूषण और जमीन दान में देने की बात कही, और वादा किया कि यह सब उन्हें कई गुना होकर लौटेगा।

आरोपी की बातों में आकर ग्रामीण रामलाल, मुंशी, रामलखन, देवकी और राजकमल सहित कई लोगों ने नकद, सोने-चांदी के जेवर और जमीनें उसे सौंप दीं। आरोप के मुताबिक कुल मिलाकर करीब 9 बीघा भूमि और लाखों की नकदी व गहने कथावाचक ने अपने कब्जे में ले लिए।

एक पीड़ित ग्रामीण के अनुसार, आरोपी ने उसके घर में एक संदूक रखकर कहा कि पूजा के बाद उसमें सोने की ईंटें मिलेंगी। लेकिन जब तय समय पर संदूक खोला गया, तो उसमें साधारण ईंटें निकलीं।

इस घटना के बाद जब ग्रामीणों को ठगी का एहसास हुआ, तब तक कथावाचक और उसके साथी गांव छोड़कर फरार हो चुके थे। प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपी शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद का निवासी है और उसका गांव के ही एक व्यक्ति के यहां आना-जाना था।

पीड़ितों ने शुक्रवार को पसगवां कोतवाली पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत की है। थाना प्रभारी रविंद्र सोनकर ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि जांच शुरू कर दी गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

पुलिस अब इस मामले को गंभीर आर्थिक अपराध की दृष्टि से देख रही है और ठगी के शिकार लोगों के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Trending Videos you must watch it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »