उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। पडरौना के सुकरौली के मझना नाला के पास छह जून को जबलपुर के युवक की हत्या कर लाश को फेंक दिया गया था। मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। रविवार को कुशीनगर पुलिस ने एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने जबलपुर के एक युवक की फर्जी शादी और संपत्ति हड़पने की साजिश के तहत निर्मम हत्या की थी।
यह भी पढ़ें:तेलंगाना में भाजपा को बड़ा झटका, भाजपा विधायक टी राजा सिंह ने पार्टी से दिया इस्तीफा, आखिर क्या रही वजह?
एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने प्रेस वार्ता में बताया कि मृतक की पहचान मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के पड़वार गांव निवासी इंद्र कुमार तिवारी (45) के रूप में हुई है। शव की शिनाख्त स्थानीय थाने में दर्ज गुमशुदगी की सूचना और अन्य तकनीकी सहायता से की गई।
फर्जी शादी और संपत्ति हड़पने की थी साजिश
गिरफ्तार महिला की पहचान साहिबा बानो उर्फ खुशी तिवारी के रूप में हुई है, जिसने पूछताछ में खुलासा किया कि उसने देवरिया के रहने वाले कौशल गौंड से प्रेम विवाह किया था। दोनों गोरखपुर में किराए पर रह रहे थे। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के ज़रिए जब उन्हें इंद्र कुमार तिवारी की जानकारी मिली, तो उन्होंने उससे फर्जी शादी कर उसकी संपत्ति हड़पने की साजिश रची।
3 जून को इंद्र कुमार को गोरखपुर बुलाया गया। वहां साहिबा और उसके साथियों ने उससे संपत्ति संबंधित एक हलफनामा तैयार कराया। 5 जून को योजना के तहत आरोपी इंद्र कुमार को कुशीनगर के एक होटल ले गए, जहां शादी का नाटक रचते हुए सिंदूर डालकर फर्जी विवाह कराया गया।
हत्या की वारदात: नींद की गोली, चाकू से वार
इसके बाद होटल में पनीर राइस में नींद की गोलियां मिलाकर इंद्र कुमार को बेहोश किया गया। फिर उसे कार से मझना नाले के पास ले जाकर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई। शव को झाड़ियों में फेंक कर आरोपी मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने जांच के दौरान साहिबा बानो, और दो अन्य को गिरफ्तार किया है। उनके पास से मृतक का आधार कार्ड, नकदी, और शादी में इस्तेमाल किए गए जेवर बरामद हुए हैं।
तीनों आरोपी जेल भेजे गए
पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। एसपी ने बताया कि मामले में तकनीकी और साक्ष्य आधारित जांच के जरिए पूरे घटनाक्रम का सफलतापूर्वक खुलासा किया गया है।