उत्तरप्रदेश: 10 वर्ष पहले की लव मैरिज,पति का दूसरी जगह प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी ने त्याग दिए प्राण

crime महिला कॉलगर्ल

उत्तरप्रदेश के एटा से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है.जहां एक युवक की युवती के साथ दस वर्ष पहले लव मैरिज की थी। जानकारी के मुताबिक अब युवती के पति का किसी दूसरी लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा है। पति के प्रेम प्रसंग की जानकारी होने पर पत्नी ने प्राण त्याग दिए। पुलिस ने महिला के शव को चिता से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

यह भी पढ़ें : राशिफल 21 अप्रैल 2024: आज दिन रविवार, बन रहा है रवि योग, इन 7 राशियों के लिए दिन रहेगा सौभाग्यशाली।

उत्तर प्रदेश के एटा से एक महिला के फंदा लगाकर जान देने का मामला सामने आया है जानकारी के मुताबिक युवती के प्राण त्यागने के बाद पति व अन्य ससुरालीजन उसका अंतिम संस्कार कर रह थे। तभी महिला की मौत की खबर किसी ने पुलिस को दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के अधजले शव को चिता से बाहर निकलवा लिया. उसके बाद महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। और वहीं पति व अन्य सभी ससुराल वाले मौके भाग गए।जानकारी के मुताबिक पता चला है की महिला के पति का दूसरी युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था.प्रेम प्रसंग के जानकारी होने पर महिला ने प्राण त्याग दिए।

आपको बता दें की यह वारदात रिजोर थाना क्षेत्र के नगला डांडा गांव की है।जानकारी के मुताबिक़ ओमवीर ने 10 रीना से साल पहले से लव मैरिज की थी।रीना पीलीभीत क्षेत्र की निवासी हैं. इन दोनों से एक आठ साल की बेटी है। पोस्टमार्टम गृह पर गांव के चौकीदार, बदन सिंह आदि ने ने जानकारी देते हुए पोस्टमार्टम गृह बताया कि ओमवीर का किसी दूसरी युवती के साथ चक्कर चल रहा था.

पति के प्रेम प्रसंग के बारे में रीना को पता लगाने के बाद दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया और जानकारी से यह भी पता चला की जानकारी मिली कि ओमवीर प्रेमिका के साथ एटा शहर में कहीं किराए पर कमरा लेकर रहता था। शुक्रवार को इस बात को लेकर दोनों पति- पत्नी के बीच काफी देर तक झगड़ा हुआ.

इसके बाद सभी लोगों के घर से बाहर जाते ही पत्नी रीना ने फंदा लगाकर प्राण त्याग दिए। रीना के मरने के बाद में पति व ससुरालीजन रानी का अंतिम संस्कार करने लग गए। तभी महिला की मौत की खबर किसी ने डायल 112 व थाना रिजोर में दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के अधजले शव को चिता से बाहर निकलवाया। 

सीओ सकीट संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अधजले शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। और वहीं पति व अन्य सभी ससुराल वाले मौके भाग गए। उनकी तलाश की जा रही है।

Trending Videos you must watch it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »