मथुरा के बलदेव थाना क्षेत्र के गांव बंदी से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है जहां प्रेमी ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर जान दे दी. बताया जा रहा कि पुलिस प्रेमी और प्रेमिका को थाने लेकर आ रही थी। थाने आते समय रास्ते में प्रेमी ने पुलिस के सामने विषाक्त पदार्थ खा लिया। ये देख पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी।
यह भी पढ़ें : राशिफल 23 मई 2024: आज दिन गुरुवार, बन रहा है गुरुआदित्य योग, इन 4 राशियों को मिलेगा फायदा।
बताया जा रहा है कि मथुरा के बलदेव थाना क्षेत्र के गांव बंदी से दो दिन पहले प्रेमी प्रेमिका घर से भाग गए थे. जिन्हे पुलिस ने दतिया ग्वालियर से पकड़ लिया। उसके बाद पुलिस निजी वाहन से दोनों को थाना बलदेव ला रही थी कि थाने लाते समय रास्ते में प्रेमी ने विषाक्त पदार्थ खा लिया। पुलिस ने युवक को ग्वालियर के हॉस्पिटल में एडमिट कराया, जहां मंगलवार की रात उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया।
बुधवार शाम युवक के शव को उनके परिजनों के पास भिजवा दिया. युवक के शव को देखकर परिजनों व ग्रामीणों में गुस्सा फूट पड़ा। गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने गांव बंदी के बाहर बलदेव-राया मार्ग पर शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया और रास्ता जाम कर दिया। जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स व अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर परिजनों की तहरीर लेते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया तब जाकर परिजनों ने देररात शव का दाह संस्कार किया।
गांव बंदी के रहने वाले युवक मोनू (18) पुत्र भीमसेन का जादौन गांव की निवासी एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। 20 मई को युवती और युवक दोनों घर से भाग गए। इस मामले में युवती के परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। मोनू के भाई सोमू उर्फ पंकज ने बलदेव पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि दतिया ग्वालियर में मौसी के पास मोनू रहता था।
इसलिए वह वहीं गया होगा। इस पर थाने से एक दरोगा, एक महिला सिपाही और कांस्टेबल, सोमू और लड़की के पिता को साथ लेकर निजी वाहन से उसकी मौसी के घर दतिया गए, जहां पुलिस को युवक- युवती दोनों मिल गए। जानकारी के मुताबिक़ पुलिस मंगलवार की रात प्रेमी और प्रेमिका को थाने लेकर आ रही थी, थाने आते समय साढ़े तीन बजे के करीब रास्ते में मोनू ने पुलिस के सामने विषाक्त पदार्थ खा लिया। ये देख पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। और पुलिस ने युवक को ग्वालियर के हॉस्पिटल में एडमिट कराया, जहां मंगलवार की रात उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया।
trending video you must watch it