LPG महंगाई : आज से देशभर में एलपीजी-सिलेंडर के डियन ऑयल कॉरपोरेशन ने आज से जारी किये नए रेट्स
यह भी पढ़ें : गाजियाबाद : यूपी के पूर्व ADG प्रेम प्रकाश का डीपफेक वीडियो वायरल
LPG नए रेट्स : राजधानी दिल्ली में आज से 19 किलो का कॉमर्शियल LPG-सिलेंडर 1755.50 रुपये की जगह 1796.50 रुपये में दिया जायेगा । साथ ही, कोलकाता में इसकी कीमत 1908.00 रुपये , मुंबई में 1749.00 रुपये , चेन्नई में 1968.50 रुपये कर दी गई है।
यह भी पढ़ें : यूपी के वाराणसी में एक साल तक मां की लाश के साथ रहती मिलीं 2 बहनें, हिरासत में
आपको बता दें पिछले महीने 100 रुपये महंगा हुआ था कमर्शियल गैस-सिलेंडर
पिछले महीने 1 नवंबर को, एलपीजी-सिलेंडर के मूल्य में 100 रुपये से अधिक का इजाफा किया गया था। ये दाम एलपीजी के 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर पर बढ़े थे