उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से इंसानियत को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। कैसरबाग के खंदारी बाजार में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर 6 वर्षीय बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। हैरान कर देने वाली बात यह रही कि आरोपियों ने 36 घंटे तक शव को घर में छिपाकर रखा और उसी के सामने पार्टी भी की।आरोपी मां रोशनी खान और उसके प्रेमी उदित जायसवाल ने हत्या की बात पुलिस पूछताछ में कबूल कर ली है। यह भी सामने आया है कि रोशनी ने अपने पति शाहरूख को फंसाने के लिए यह खौफनाक साजिश रची थी।
यह भी पढ़ें: वृंदावन: ठाकुर राधारमण मंदिर में तिरोभाव महोत्सव की भव्य छटा, हेमा मालिनी की भावपूर्ण प्रस्तुति ने मोहा मन
कैसे हुआ खुलासा?
सोमवार देर रात करीब 3 बजे रोशनी ने पुलिस को कॉल कर आरोप लगाया कि उसके पति ने बेटी की हत्या कर दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब पूछताछ और फोरेंसिक जांच शुरू की, तो रोशनी के बयान लगातार बदलने लगे। शक गहराया, तो पुलिस ने सख्ती की और आखिरकार उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने किया पुष्टि
पोस्टमार्टम में खुलासा हुआ कि मासूम की हत्या 36 घंटे पहले ही हो चुकी थी। जांच में यह भी सामने आया कि रोशनी ने बेटी की हत्या पहले से प्लान कर रखी थी, ताकि पति शाहरूख को फर्जी केस में फंसाया जा सके। सूत्रों के अनुसार वारदात के समय सो रही बच्ची के पेट पर रोशनी बैठ गई थी, जिससे वह तड़पने लगी। इसके बाद गला दबाकर उसकी जान ले ली गई।
आरोपी महिला का आपराधिक इतिहास
पुलिस जांच में पता चला है कि रोशनी पहले ही अपने ससुराल के कई सदस्यों को जेल भेज चुकी है, जिनमें उसकी ननदें, सास और जेठ शामिल हैं। उसने पति शाहरूख के खिलाफ भी पहले से केस दर्ज कर रखा था और मई में मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया था। इसके बाद वह प्रेमी उदित के साथ उसी फ्लैट में रहने लगी थी।
मकसद: संपत्ति पर कब्जा
पीड़ित शाहरूख ने पुलिस को बताया कि जिस फ्लैट में यह घटना हुई, वह परिवार की संपत्ति है, जिसे उनकी मां ने बिल्डर के साथ मिलकर बनवाया था। शुरू से ही रोशनी की नीयत संपत्ति पर थी, और वह परिवार को वहां से बेदखल कर खुद कब्जा करना चाहती थी।
पुलिस का बयान
डीसीपी ने बताया कि रोशनी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है। कई अहम सबूत जुटा लिए गए हैं, और मामले की गहराई से जांच जारी है। इंस्पेक्टर के मुताबिक, सभी साक्ष्य और बयानों के आधार पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।