“बठिंडा में आग से दहशत: मालगाड़ी के तेल से भरे 7 टैंकरों में लगी भीषण आग”

बठिंडा में मालगाड़ी के तेल से भरे 7 टैंकरों में लगी भीषण आग

पंजाब के बठिंडा रेलवे स्टेशन के पास हिसार से आ रही एक मालगाड़ी में अचानक आग लग गई। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने तुरंत आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि ट्रेन से कोई हताहत नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार तेल टैंकरों से तेल लीक हो रहा था जिसके कारण आग रेलवे ट्रैक पर फैल गई। घटना की जानकारी रेलवे विभाग द्वारा की जा रही है.

यह भी पढ़ें :‘मुझे माफ करना मैं नहीं कर पाई…’ 17 वर्षीय छात्रा ने एक इमारत की सातवीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या

हरियाणा के हिसार से कच्चा तेल लेकर बठिंडा रिफाइनरी की ओर जा रही मालगाड़ी में तेल लीकेज के कारण अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है की तेल टैंकरों से तेल लीक हो रहा था जिसके कारण मालगाड़ी में लदे तेल के सात टैंकरों में आग लग गयी। गनीमत रही कि मालगाड़ी के पास कोई यात्री मौजूद नहीं था। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

बताया जा रहा है की मालगाड़ी में आग बठिंडा स्टेशन पर पहुंचने से पहले लग गयी थी, लेकिन घटना की जानकारी बठिंडा पहुंचने पर लगा।

आग का पता चलते ही मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया गया। राहत की बात यह है कि जानमाल और आर्थिक नुकसान होने से बच गया। आग की चपेट में आए तेल टैंकर को बाकी वाहन से अलग कर दिया गया। रेलवे प्रशासन घटना की जांच कर रहा है.

अधिकारी ने बताया कि हमारी पेट्रोलिंग टीम को रेलवे ट्रैक पर आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद उन्होंने कंट्रोल रूम को सूचना दी और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गयी। 

दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मालगाड़ी ‘बर्निंग ट्रेन’ बन पटरी पर दौड़ रही थी। घटना की जानकारी कंट्रोल रूम व दमकल विभाग को दी। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरू किया. और कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। रेलवे विभाग के उच्चाधिकारियों का कहना कि आग किस कारण लगी है इसकी जानकारी की जा रही है। लापरवाही सामने आने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। 

इससे पहले, रेलवे की ओर से एक और मामला सामने आया था, जिसमें बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 14236) लकड़ी के ब्लॉक से टकरा गई थी। सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए करीब दो घंटे तक ट्रेन सेवाएं रोकी गईं और ट्रैक से अवरोध हटने के बाद ही उन्हें फिर से शुरू किया गया।

Trending Videos you must watch it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »