गाजियाबाद : दबंग ने की एक वृद्ध महिला की बुरी तरह पिटाई
यह भी पढ़ें : तेलंगाना : विधानसभा चुनाव से पहले हैदराबाद में कार से 5 करोड़ रुपये जब्त
गाजियाबाद जिले की नंदनगरी कॉलोनी की घाटना बताई जा रही है जंहा एक दबंग ने दरवाजे पर खड़ी वृद्धा को खींचकर लात-घूसों से बुरी तरह पीटा। घायल वृद्धा को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
घटना का वीडियो
यह भी पढ़ें : कतर की अदालत ने पूर्व नौसेना कर्मियों को मौत की सजा के खिलाफ , भारत की अपील स्वीकार
करीब एक मिनट के वीडियो में दिखता है कि एक दबंग व्यक्ति घर के दरवाजे पर खड़ी वृद्धा को खींचकर नीचे गिरा कर उसे लात-घूसों से बुरी तरह पीट रहा है। पास में एक युवक है जो वृद्धा को बचाने का प्रयास कर रहा है, लेकिन दबंग ने विरोध करते हुए वृद्धा को लगातार पीटते रहा है। इसके बाद, दबंग रास्ते में पड़ी ईंट उठाने जाता है, तब वृद्धा ने किसी तरह अपने घर में घुसकर जान बचाई। पुलिस ने बताया है कि घटना की एफ आई आर दर्ज की गई है और आरोपी की तलाश जारी है।