मेरठ : पिता की घिनौनी हरकत, पीड़िता ने की आत्महत्या

crime महिला कॉलगर्ल

मामला मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी बेटी के साथ कई बार घिनौना काम किया। इस घटना से बेटी इतनी आहत हो गई कि उसने फांसी का फंदा लगा लिया। युवती की मां ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। जहां लगभग एक सप्ताह बाद उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

आरोपी पिता एयरफोर्स कर्मी बताया जा रहा है। इस मामले में मृतक युवती की मां ने अपने पति के खिलाफ थाने में शिकायत की है।

जबरन करता था गलत काम

बेटियां अपने पिता के साथ अपने आप को सबसे ज्यादा सुरक्षित महसूस करती हैं। मगर, यदि कोई पिता ऐसा हैवान बन जाए, जिसका बेटी कभी कल्पना भी नहीं कर सकती, तो ऐसी बेटी के साथ क्या गुजरेगी। ऐसा ही एक मामला मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में सामने आया है। यहां एक व्यक्ति अपने परिवार के साथ रहता है। बताया गया है कि यह व्यक्ति एयरफोर्स में तैनात है। आरोप है कि इस व्यक्ति ने अपनी बेटी के साथ कई बार जबरन गलत काम किया। अपने पिता के इस घिनौने कृत्य से परेशान होकर बेटी ने आत्मघाती कदम उठा लिया और फांसी लगा ली। बेटी को फंदे पर लटकी देख मां ने तुरंत उसे लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया। जहां लगभग एक सप्ताह चले उपचार के बाद उसकी मौत हो गई। इस मामले में मृतका की मां ने अपने पति के खिलाफ थाने में शिकायत की है। पुलिस जांच कर रही है।

विरोध करने पर करता था मारपीट

आरोप है कि मृतका युवती का पिता काफी समय से उसके साथ गलत काम करता आ रहा था। इसकी शिकायत पीड़िता ने अपनी मां से भी की थी। जब उसकी मां ने इसका विरोध किया, तो आरोपी पिता ने उसकी बेटी और उसकी मां के साथ भी मारपीट। अपने पिता की घिनौनी करतूत से परेशान होकर युवती गुमसुम रहने लगी थी। वह किसी से बात नहीं करती थी। आरोप है कि पिता की हरकतों से तंग आकर युवती ने फांसी लगाई थी, जिसके बाद उपचार के दौरान एक सप्ताह बाद उसकी अस्पताल में मौत हो गई थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है।

source by tricitytoday

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »