मथुरा के थाना जैंत क्षेत्र से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है जहां एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों के चलते मौत हो गयी।वहीं विवाहिता के परिजनों ने ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाया है.आरोप है कि विष्णु नामक युवक ने दूसरी वैगनआर कार की मांग पूरी न होने पर अपनी पत्नी पूजा की हत्या कर दी। पहले उसे एक्सीडेंट का रूप देने की कोशिश की गई, लेकिन पोस्टमार्टम में खुलासा हुआ कि पूजा की मौत सिर पर भारी वस्तु से वार और गला दबाने से हुई है।
यह भी पढ़ें:दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज: धूल भरी आंधी और बारिश के बाद ऑरेंज अलर्ट जारी, उड़ानें डायवर्ट
मथुरा के थाना जैंत क्षेत्र में स्थित के.डी. डेंटल कॉलेज के पास एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी, जिसके पीछे कारण दहेज में एक और वाहन की मांग न पूरी होना था। बताया जा रहा है की आरोपी ने अपनी पत्नी पूजा को वेगनआर कार में ले जाकर सिर पर भारी वस्तु से वार किया और बाद में ससुराल वालों को बताया कि उसकी पत्नी का एक्सीडेंट हो गया है।
मृतका पूजा के पिता भगवान सिंह ने बताया कि उनकी दो बेटियों कमलेश और पूजा की शादी 8 दिसंबर 2022 को हेमंत और विष्णु नामक दो भाईयों से हुई थी, जो भोगांव थाना शेरगढ़ के निवासी हैं। पूजा की शादी हिंदू रीति रिवाज से हुई थी और विवाह के दौरान हैसियत के अनुसार दहेज में एक वैगनआर कार भी दी गई थी। हालांकि, कुछ समय बाद से ही विष्णु और उसके परिवार वाले दहेज में दूसरी वैगनआर कार की मांग करने लगे थे। इस बात को लेकर पूजा के साथ लगातार झगड़ा हो रहा था।
भगवान सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले उनकी बेटी ने फोन पर रोते हुए कहा था कि यदि दूसरी कार नहीं दी गई, तो विष्णु उसे जान से मार देगा। पूजा ने 10 अप्रैल को घर आने की बात कही थी, लेकिन 7 अप्रैल को विष्णु ने भगवान सिंह को फोन कर बताया कि पूजा की मौत हो गई है और उन्हें जिला अस्पताल बुलाया।
जब भगवान सिंह अपनी बेटी के शव को देखने अस्पताल पहुंचे, तो उन्हें पूजा की मौत के कारण पर शक हुआ। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ कि पूजा की मौत सिर पर भारी वस्तु से वार करने और गला दबाने से हुई थी।इसके बाद, भगवान सिंह ने थाना जैंत में शिकायत दर्ज करवाई.पुलिस ने पति विष्णु समेत 5 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी के अनुसार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।