मथुरा के मांट थाना क्षेत्र से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है जहां एक विवाहिता की शादी के सात वर्ष होने के बाद संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई।जानकारी के अनुसार विवाहिता का शव दुपट्टे के फंदे से लटका मिला. मृतिका के मायके पक्ष वालों ने ससुरालीजनों पर बेटी की हत्या का लगाते हुए थाने पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।
यह भी पढ़ें :तमिलनाडु में जहरीली शराब पीने से अबतक 38 लोगों की चली गयी जान, कई अस्पताल में भर्ती।
मथुरा के थाना मांट के गांव नगला कालौंदा में एक विवाहिता कमरे में फंदे से लटकी हुई मिली. बताया जा रहा है कि महिला की शादी सात वर्ष पूर्व हुई थी. घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी और वहीं सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मायके पक्ष वालों ने ससुरालीजनों पर बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए थाना मांट पहुंचकर जमकर हंगामा किया। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुट गयी है।
थाना मांट के गांव नगला कालौंदा में संदिग्ध परिस्थितियों में 30 वर्षीय गायत्री पत्नी पिंकू ने घर में कमरे में दुपट्टे से फंदा लगाकर खुदखुशी कर ली। ससुरालीजनों ने जब विवाहिता को फंदे पर लटका हुआ देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गयी. तुरंत ही महिला को नीचे उतारकर इलाज के लिए सीएचसी मांट ले जाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।

बहन की मौत की खबर मिलते ही भाई शैलेश ने तत्काल पुलिस को घटना की जानकारी दी और बताया कि बहन की हत्या कर दी गयी है. इसके बाद मायके पक्ष वालों ने थाने पहुंचकर ससुरालीजनों पर बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया।
मृतका के भाई मनोज ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी बहन का विवाह सात साल पूर्व हुआ था। और उसने यह भी बताया कि ससुराल वाले दहेज को लेकर उसकी बहन को पीटते थे। मनोज ने ससुरालीजनों पर बहन की दहेज़ हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
घटना के बाद क्षेत्राधिकारी आंचल चौहान ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। घटना स्थल से एक दुपट्टा भी बरामद किया है. मांट थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में तहरीर प्राप्त हुई है। पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है।
Trending Videos you must watch it