गाजियाबाद : एक्सपोर्ट फैक्ट्री में भीषण आग, भगदड़ में कई मजदूर घायल, पड़ोसी जिलों से बुलानी पड़ीं दमकल की गाड़ियां 

आग लगने से 2 नाबालिग भाइयों की मौत मध्य प्रदेश आपत्तिजनक

गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद स्थित मोहन नगर की कपड़ा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। आग के विकराल रूप को देखकर आसपास के जिलों से भी दमकल चार गाड़ियां मंगाई गईं। इस हादसे में कुछ लोगों के घायल होने की भी सूचना है। फैक्ट्री में डाई के लिए रखे केमिकल में आग लगने से आग पूरी फैक्ट्री में तेजी फैल गई। 

यह है पूरा मामला
साहिबाबाद थाना क्षेत्र के मोहन नगर में स्थित साईं एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड नामक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। सूचना के बाद अग्निशमन विभाग की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। इनमें साहिबाबाद अग्निशमन केंद्र से 2 गाड़ियां, कोतवाली केंद्र से 3 गाड़ियां, वैशाली से 3, लोनी अग्निशमन केंद्र से 1, मोदीनगर अग्निशमन केंद्र से 1 गाड़ी मौके पर भेजी गई। इसके अलावा हापुड़, मेरठ और गौतमबुद्ध नगर से भी दमकल की गाड़ियों बुलाई गईं। 

यह भी पढ़ें : गर्लफ्रेंड को कुचलने का आरोपी महाराष्ट्र के नौकरशाह का बेटा गिरफ्तार  

क्या कहते हैं सीएफओ
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि फैक्ट्री में कपड़े का काम होता है। यहां डाई के लिए रखे केमिकल स्टोर में आग लग गई। इससे फैक्ट्री में रखे कपड़े के बड़े-बड़े रोल आग की चपेट में आ गए। भीषण आग के कारण अत्यधिक गर्मी से फैक्ट्री की बिल्डिंग में दरार आ गई है। बताया जा रहा है कि आग लगने के बाद फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। इसमें कुछ कर्मचारी घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है।

यह भी पढ़ें : IND v SA : अर्शदीप सिंह ने रचा इतिहास, दक्षिण अफ्रीका में वनडे में 5 विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बने

ad sidea
अपने व्यवसाय के लिए विज्ञापन खरीदें बिजनेस को आगे बढ़ाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »