मथुरा के कोसीकलां क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां, नंदगांव पुल के पास स्थित झुग्गी में सो रही 6 साल की बच्ची पलक शनिवार देर रात अचानक लापता हो गई। बताया जा रहा है की बच्ची अपनी मां के पास ही सो रही थी। घटना की जानकारी बच्ची की मां के जागने पर हुई. माँ ने देखा की उसकी बची उसके पास नहीं थी. जिसके बाद वह घबरा गई और तुरंत आसपास खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।परिवार मूल रूप से राजस्थान के डीग जिले के कामां थाना क्षेत्र का निवासी है और फिलहाल मथुरा में रहकर गुजर-बसर कर रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, डॉग स्क्वायड और सर्विलांस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस टीम CCTV फुटेज खंगालकर बच्ची की तलाश कर रही हैं। SP ग्रामीण ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और बच्ची की तलाश में हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
मथुरा के कोसीकलां क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां शनिवार देर रात झुग्गी में सो रही 6 वर्षीय बच्ची पलक रहस्यमय तरीके से लापता हो गई। बच्ची अपनी मां के पास सो रही थी और परिवार को उसकी गायब होने की जानकारी तड़के करीब 2 बजे हुई।
लापता बच्ची का परिवार मूल रूप से राजस्थान के डीग जिले के कामां थाना क्षेत्र के चील महल गांव का रहने वाला है और वर्तमान में कोसीकलां के नंदगांव पुल के पास झुग्गी में अस्थायी रूप से रह रहा है। बच्ची के पिता पवन उर्फ परदेशी फुटपाथ पर लोहे के तसले और प्लास्टिक के बर्तन बेचकर जीविकोपार्जन करते हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। डॉग स्क्वॉड और सर्विलांस यूनिट सहित करीब 50 सदस्यीय पुलिस टीम बच्ची की तलाश में जुटी है। आसपास के 25 CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली गई, लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है।
डॉग स्क्वॉड की टीम ने झुग्गी से करीब 150 मीटर तक खोजबीन की, लेकिन फिर वहीं लौट आई। पुलिस ने 10 गांवों और जंगलों के इलाकों में सघन तलाशी अभियान चलाया है। इसके साथ ही राजस्थान सीमा (20 किमी दूर) और हरियाणा सीमा (8 किमी दूर) तक फैले झुग्गी-झोपड़ियों में भी तलाशी ली गई।
पुलिस टीम CCTV फुटेज खंगालकर बच्ची की तलाश कर रही हैं। SP ग्रामीण ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और बच्ची की तलाश में हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।