मथुरा के फरह कस्बे में खड़ी अर्टिगा कार में अचानक आग लग गई। यह कार स्थानीय निवासी संतोष कुमार की थी, जो सुबह दवा लेने के बाद कार को घर के पास खड़ी कर अंदर चले गए थे। दोपहर में कार से धुआं निकलता देख पड़ोसियों ने शोर मचाया। जब तक लोग पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश की, तब तक कार का इंजन जलकर राख हो चुका था। गनीमत रही कि आग पेट्रोल टैंक या पास की गाड़ियों तक नहीं पहुंची। घटना का वीडियो सामने आया है। आग के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है।
यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव को ‘पापा’ कहकर मांगा iPhone, अब मायावती को मम्मी कहने वाले यूट्यूबर खिलाफ FIR दर्ज
मथुरा के फरह कस्बे में उस वक्त हड़कंप मच गया जब नगर पंचायत कार्यालय के पीछे खड़ी एक अर्टिगा कार में अचानक आग लग गई। कुछ ही मिनटों में आग ने कार के इंजन वाले हिस्से को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया।
घटना स्थानीय निवासी संतोष कुमार की कार से जुड़ी है, जो सुबह दवा लेने गए थे और लौटकर कार को घर के पास खाली जगह पर खड़ा कर घर के अंदर चले गए। दोपहर बाद अचानक पड़ोसियों ने कार से धुआं उठता देखा और शोर मचाया।
संतोष और आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पानी व मिट्टी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक इंजन पूरी तरह जलकर राख हो चुका था। गनीमत रही कि आग न तो कार के पेट्रोल टैंक तक पहुंची और न ही पास खड़े अन्य वाहनों या मकानों को अपनी चपेट में ले पाई। वरना भीषण हादसा हो सकता था।
घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लोग आग बुझाते नजर आ रहे हैं। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।पीड़ित संतोष कुमार ने बताया कि उन्हें आग लगने के कारणों की जानकारी नहीं है, लेकिन घटना के बाद उनका परिवार सदमे में है।फिलहाल आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं है.
Trending Videos you must watch it