मथुरा: ब्रजधाम ऑडिटोरियम में मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित, बांटे गए लैपटॉप और स्मार्टफोन

मथुरा: ब्रजधाम ऑडिटोरियम में मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

मथुरा के ब्रज धाम ऑडिटोरियम में सर्वोदयी ब्राह्मण विकास संस्थान द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में CBSE और यूपी बोर्ड के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।।कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व मंत्री व विधायक श्रीकांत शर्मा सहित कई गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में हुई। हाई स्कूल (UP बोर्ड) में पीयूष शर्मा को डेस्क कंप्यूटर और प्रेम भारद्वाज पुत्र भूपेंद्र भारद्वाज ग्राम नशीटी व खुशी शर्मा स्मार्टफोन से सम्मानित किया गया। सीबीएसई 10वीं में युवराज जोशी को डेस्क कंप्यूटर व अंबुजा दीक्षित,और आयुष सारस्वत को स्मार्टफोन प्रदान किए गए। इंटरमीडिएट (CBSE) में ककुल शर्मा को लैपटॉप और गौरी पाठक, ध्रुव चतुर्वेदी को स्मार्टफोन मिले।UP बोर्ड इंटर में अथर्व पंडित को लैपटॉप तथा देवकी शर्मा, यश गौतम और वेदांत शर्मा को स्मार्टफोन देकर प्रोत्साहित किया गया।अन्य विद्यार्थियों को गिफ्ट, मिठाई और सम्मान पत्र देकर पटका पहनाया गया।

यह भी पढ़ें: मथुरा में दर्दनाक हादसा: 15 दिन में दो बार सांप ने काटा, किशोरी की मौत

मथुरा के ब्रज धाम ऑडिटोरियम में सर्वोदयी ब्राह्मण विकास संस्थान द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व मंत्री और विधायक श्रीकांत शर्मा सहित कई विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी में हुआ।

इस अवसर पर इंटर और हाई स्कूल के CBSE व यूपी बोर्ड के टॉप करने वाले छात्रों को लैपटॉप, डेस्कटॉप कंप्यूटर और स्मार्टफोन जैसे पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।

  • इंटर (CBSE): ककुल शर्मा को लैपटॉप
  • यूपी बोर्ड: अथर्व पंडित को लैपटॉप, अन्य को स्मार्टफोन
  • हाई स्कूल (CBSE व यूपी बोर्ड): युवराज जोशी और पीयूष शर्मा को डेस्कटॉप, अन्य को स्मार्टफोन

शेष सभी विद्यार्थियों को सम्मान पत्र, गिफ्ट और मिठाई के पैकेट प्रदान किए गए।

स्वामी रामदेवानंद जी महाराज ने छात्रों को आशीर्वाद देते हुए उन्हें देश की धरोहर बताया।
कार्यक्रम में 51 विशिष्ट सहयोगियों को भी दुशाला व माला पहनाकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का समापन शाम 5 बजे हुआ।परिचय पत्रिका और अगरबत्ती का गिफ्ट सभी आगंतुकों को भेंट किया गया।

डॉ. जमुना शर्मा, भगवान साहू, बिहारी लाल गोस्वामी और उषा गोस्वामी ने कार्यक्रम की सफलता में अहम भूमिका निभाई।

Trending Videos you must watch it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »