तीर्थनगरी मथुरा से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है जहां एक विवाहिता का शव फंदे से लटका मिला। जानकारी के अनुसार विवाहिता की शादी दो वर्ष पूर्व हुई थी। विवाहिता के पास चार माह का बेटा भी है. पास में ही चार माह का बेटा बिलखता रहा। मायकेवालों ने ससुरालीजनों पर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें :राशिफल 29 मई 2024: आज दिन बुधवार, बन रहा है चतुर्थ दशम योग, इन राशियों के लिए दिन रहेगा सौभाग्यशाली।
उत्तर प्रदेश के मथुरा में मंगलवार दोपहर एक विवाहिता फंदे से लटकी मिली। घटना से परिवार में चीख -पुकार मच गयी। शोर सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी पुलिस को दी और वहीं सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना करके जानकारी इकट्ठा की। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।
घटना नौहझील थाना क्षेत्र के नावली गांव की बताई जा रही है. नावली गांव के रहने वाले कुणाल का विवाह दो वर्ष पूर्व खुसबू के साथ हुआ था। उनका चार माह का बेटा भी है। बताया जा रहा है कि मंगलवार की दोपहर खुशबू घर के बरामदे में लगे हुक में साड़ी के फंदे से लटकी मिली। घरवालों ने देखा तो उन्होंने फंदे से शव को उतार कर घटना की जानकारी मायकेवालों को दी।
घटना की सूचना पर मायकेवाले मौके पर पहुंचे। मायकेवालों का आरोप है कि ससुरालीजनों ने दहेज के खातिर उनकी बेटी की हत्या की है। घटना की जानकारी पुलिस को दी और वहीं सूचना पर इंस्पेक्टर शैलेन्द्र सिंह, सीओ गुंजन सिंह व नायब तहसीलदार सुरीर अनीता गुप्ता मौके पर पहुंची। ससुरालीजनों ने पुलिस को बताया की खुशबू ने खुदखुशी की है। मायकेवालों की मांग पर पुलिस ने शव को को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
इंस्पेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि जब हम मौके पर पहुंचे तो विवाहिता का शव नीचे जमीन पर मिला था। गले पर निशान पड़े हुए हैं। अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। सीओ ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विवाहिता की मौत का कारण पता चल सकेगा। शिकायत मिलने पर मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
trending video you must watch it