थाना जमुनापार क्षेत्र के दूधाधारी फाटक पर भीषण सड़क हादसा हो गया. जहां, डबल डेकर बस और तेज रफ्तार डीसीएम के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो हो गई। हादसे में डीसीएम चालक बंटी (35) घायल बताया जा रहा है, जबकि सूत्रों के हवाले से खबर मिली है की बस में सवार सभी 40 यात्री सुरक्षित हैं।बस हाथरस से जयपुर जा रही थी, तभी यह हादसा हो गया। घायल चालक को अलीगढ़ के वेद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहनों को हटवाया और यात्रियों को दूसरी बस से रवाना किया। डीसीएम का नंबर UP86T0402 है।
यह भी पढ़ें: अमित शाह का बड़ा बयान: वह दिन दूर नहीं जब अंग्रेज़ी बोलने पर लोग करेंगे शर्म महसूस
थाना जमुनापार क्षेत्र से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है जहां दूधाधारी फाटक के पास गुरुवार शाम करीब 5 बजे एक डबल डेकर बस और डीसीएम वाहन की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में डीसीएम चालक के घायल होने की सूचना है, जबकि बस में सवार सभी 40 यात्री सुरक्षित रहे।
पुलिस के अनुसार, हाथरस से जयपुर जा रही बस को मथुरा की दिशा से तेज़ रफ्तार में आ रही डीसीएम ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद यात्रियों में अफरातफरी मच गई, हालांकि किसी को गंभीर चोट नहीं आई।
घायल डीसीएम चालक की पहचान बंटी (35 वर्ष), निवासी नगला मोहनपुर, थाना सासनी (हाथरस) के रूप में हुई है। उसके पैर में चोट आई है और उसे अलीगढ़ के वेद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
थाना प्रभारी जमुनापार के अनुसार, हादसे में शामिल डीसीएम का नंबर यूपी 86 टी 0402 है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों वाहनों को सड़क से हटवाया और यात्रियों को दूसरी बस में सुरक्षित रूप से स्थानांतरित किया।