बरसाना के प्रसिद्ध राधा रानी मंदिर में दर्शन के लिए आईं महिला श्रद्धालुओं के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है की मंदिर परिसर में तैनात सुरक्षा गार्डों महिला श्रद्धालुओं के बीच धक्का-मुक्की हो गयी ।घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें: 14 साल से नंगे पांव चल रहे रामपाल कश्यप को PM मोदी ने पहनाए जूते, जानिए क्यों?
बरसाना के प्रसिद्ध राधा रानी मंदिर में महिला श्रद्धालुओं और मंदिर में तैनात सुरक्षा गार्डों के बीच हुए झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों पक्षों के बीच कहासुनी के बाद हाथापाई तक की नौबत आ गई।
वीडियो सामने आने के बाद श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों ने सुरक्षा गार्डों के व्यवहार पर नाराजगी जताई है। हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम को लेकर अब तक किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस में कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
बताया जा रहा है कि यह महिला श्रद्धालु पंजाब से राधा रानी दर्शन करने बरसाने पहुँची थी। थाना प्रभारी राजकमल यादव ने बताया कि किसी भी श्रद्धालु ने थाने शिकायत नहीं दर्ज कराई है।शिकायत मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी