तीर्थ नगरी मथुरा को अब पर्यावरण अनुकूल परिवहन की सौगात मिली है। शुक्रवार को जयसिंहपुरा बस स्टेशन से कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मथुरा से आगरा, बरसाना, फिरोजाबाद और नोएडा तक AC लो-फ्लोर इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी। किराया ₹92 से ₹321 तक तय किया गया है। यह पहल पर्यावरण संरक्षण और बेहतर यात्री सुविधा की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है। कार्यक्रम में कई वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: कानपुर: भाऊपुर स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस के 2 कोच पटरी से उतरे, कोई जनहानि नहीं, मौके पर पहुंचे सीनियर अधिकारी
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने मथुरा से विभिन्न मार्गों पर इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू की है। शुक्रवार को जयसिंहपुरा बस स्टेशन से कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने इन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर महापौर विनोद अग्रवाल, विधायक मेघश्याम सिंह, एमएलसी योगेश नौहवार और कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
मंत्री चौधरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और परिवहन विभाग के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह सेवा मथुरा की जनता को बेहतर, सस्ती और साफ-सुथरी यात्रा सुविधा देगी।
इलेक्ट्रिक बसें चार रूटों पर चलेंगी. मथुरा से आगरा (₹100), बरसाना (₹92), फिरोजाबाद (₹198) और नोएडा (₹321)। ये बसें वातानुकूलित, लो-फ्लोर और पूरी तरह इलेक्ट्रिक हैं, जिससे प्रदूषण में कमी और आरामदायक सफर संभव हो सकेगा।
इस सेवा की शुरुआत से न केवल यात्रियों को सुविधा मिलेगी, बल्कि शहर की हवा भी साफ रखने में मदद मिलेगी। समारोह में परिवहन विभाग और स्विच मोबिलिटी के कई अधिकारी भी उपस्थित रहे।