मथुरा के मसानी रोड स्थित होटल ब्रजवासी लैंड्स इन में खाना बनाने का काम करने वाले 22 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक की पहचान आकाश, निवासी शफरी मदनगढ़ी, गोंडा (अलीगढ़) के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें: राया कस्बे में रेलवे फाटक बंद करने पर हंगामा, विधायक की अफसरों से हुई तीखी नोकझोंक, काम पर लगाई रोक
जानकारी के अनुसार, आकाश पिछले तीन वर्षों से होटल में रसोइया के रूप में कार्यरत था और बिरला मंदिर के पास राधेश्याम कॉलोनी में अन्य कर्मचारियों के साथ रह रहा था। उसके ममेरे भाई सनी भी उसी होटल में काम करते हैं और दोनों साथ ही एक कमरे में रहते थे।
बताया गया है की गुरुवार को आकाश की तबीयत खराब थी, इसलिए वह होटल नहीं गया, जबकि उसका भाई सनी दोपहर करीब साढ़े 12 बजे ड्यूटी पर चला गया। शाम को जब सनी ने आकाश को फोन कर खाना खाने के लिए बुलाना चाहा, तो कॉल रिसीव नहीं हुई। शक होने पर वह तुरंत कमरे पर पहुंचा, जहां उसने आकाश को फंदे से लटका पाया।
घटना की सूचना मिलते ही होटल स्टाफ और गोविंद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस हादसे की खबर जैसे ही परिवार को मिली, मां समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मां कई बार बेहोश होकर गिर पड़ीं, जिन्हें अन्य परिजनों ने किसी तरह संभाला।
गोविंद नगर थाना प्रभारी ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आकाश काफी समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहा था। परिजनों ने भी किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है।





