मथुरा के रिफाइनरी थाना क्षेत्र से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने पत्नी के गम में पंखे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी से पता चला है कि 11 महीने पहले ही युवक की पत्नी की मौत हो गई थी. पत्नी के निधन के बाद युवक ने भी अपनी जान दे दी। परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक अपनी पत्नी के निधन के बाद बेहद दुखी रहने लगा था । इसके चलते उसने यह कदम उठा लिया।
बताया जा रहा है कि मथुरा के रिफाइनरी थाना क्षेत्र के गांव भाहई के रहने वाले एक युवक ने पंखे से लटकर खुदखुशी कर ली. युवक की पत्नी 11 महीने पहले बिजली के करंट की चपेट में आ जाने से मौत की नींद सो गई थी उसके बाद से ही युवक काफी दुखी रहने लगा था। बताया जा रहा है कि पत्नी वियोग के चलते युवक ने खुदखुशी की है.

गांव भाहई के रहने वाले 30 वर्षीय मुरारी पुत्र विजय सिंह , रिफाइनरी ने शनिवार की रात को पंखे से लटक कर खुदखुशी कर ली. रविवार की सुबह बच्चे ने उठ कर देखा तो उसका पिता पंखे से लटका हुआ था. पिता को देख बच्चा जोर से चीखा. बच्चे की चीख सुनते ही परिवार के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे.
परिवारवालों ने घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सबसे पहले शव को फंदे नीचे उतारा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया
सीओ रिफाइनरी श्वेता वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुरारी की पत्नी की 11 महीने पहले ही करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई थी। उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। वह अपने बच्चों का लालन पालन टेंपो चला कर रहा था। लेकिन पत्नी की मौत के बाद वह बहुत परेशान रहने लगा था. शव पोस्टमार्टम के बाद परिवार वालों के सुपुर्द कर दिया गया है।
trending video you must watch it